Wednesday , January 15 2025

भारत में पहली बार मरीज के दोनों फेफड़ों का प्रत्‍यारोपण

-मरीज के कोविड संक्रमित होने के बाद और बढ़ गयी थी परेशानी

-सारकॉइडोसिस से ग्रस्‍त मरीज के फेफड़ों में हो रही थी फाइब्रोसिस

हैदराबाद/लखनऊ। हैदराबाद में डॉक्टरों की एक टीम ने एक कोविड-19 रोगी पर देश का पहला दोहरा फेफड़ा प्रत्यारोपण किया है। रोगी के दोनों फेफड़ों को बदला गया है,   देश के टॉप सर्जन्‍स में से एक माने जाने वाले डॉ संदीप अट्टावर ने सर्जरी करने वाली टीम का नेतृत्‍व किया। डॉ संदीप हैदराबाद में कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (केआईएमएस अस्पताल) में प्रमुख स‍र्जन हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंजाब के चंडीगढ़ के 32 वर्षीय रिज़वान,  ‘सारकॉइडोसिस’   नामक एक गंभीर फेफड़े की समस्या से ग्रस्‍त थे, इस बीमारी में फेफड़ों में फाइब्रोसिस हो जाती है। रिजवान की समस्‍या तब और बढ़ गयी जब वह कोविड संक्रमित हो गये।

रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले आठ हफ्तों में रिजवान की स्थिति और खराब हो गई जब उसकी ऑक्सीजन की आवश्यकता 15 लीटर प्रति मिनट से बढ़कर 50 लीटर प्रति मिनट हो गई।

डॉ संदीप के अनुसार संयोग से उनके फेफड़ों के लिए एक मैच कोलकाता में ब्रेन डेड घोषित हुए एक व्यक्ति में मिल गया, इसके बाद कटे हुए फेफड़े को विमान द्वारा कोलकाता से हैदराबाद लाया गया।