-3141 पहुंचा अब तक मरने वालों का आंकड़ा, ठीक होने वालों की संख्या हुई 1,48,562

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते उत्तर प्रदेश की स्थिति और खराब हुई है, 24 घंटों में जहां 82 लोगों की मृत्यु हुई है, वहीं 5898 नए संक्रमित केस पाए गए हैं। इस अवधि में ठीक हुए 3808 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। ज्ञात हो गत दिवस की तुलना में मौतों और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ा है, 25 अगस्त को जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 73 लोगों की मौत हुई थी तथा 5124 नये संक्रमित केस पाये गये थे। राज्य में अब तक कुल 3141 मौतें हो चुकी हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 26 अगस्त को जारी 24 घंटों की रिपोर्ट के अनुसार संपूर्ण राज्य में बीते 24 घंटों में 82 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों ने दम तोड़ दिया है इनमें सर्वाधिक नौ लोगों की मृत्यु गोरखपुर में हुई है, जबकि आठ लोगों की मौत लखनऊ में हुई है। इनके अलावा कानपुर नगर में चार, प्रयागराज में तीन, गौतम बुद्ध नगर में एक, वाराणसी में चार, बरेली में तीन, मुरादाबाद में चार, झांसी में दो, मेरठ में दो, सहारनपुर में छह, बाराबंकी में तीन, अयोध्या में एक, रामपुर में एक, शाहजहांपुर में तीन, महाराजगंज में पांच, गोंडा में एक, हरदोई में एक, बस्ती में तीन, बुलंदशहर में एक, पीलीभीत में दो, मथुरा में एक, सुल्तानपुर में एक, संत कबीर नगर में एक, इटावा में दो, हापुड़ में एक, सोनभद्र में दो, बदायूं में एक, मैनपुरी में एक, रायबरेली में तीन, जालौन में एक और श्रावस्ती में एक व्यक्ति की मौत का समाचार है।
इस अवधि में नए संक्रमित हुए लोगों की बात करें तो सर्वाधिक 759 लखनऊ में, गोरखपुर में 387, कानपुर नगर में 316, प्रयागराज में 293, गाजियाबाद में 178, मुरादाबाद में 262, वाराणसी में 201, बरेली में 134, झांसी में 118, अलीगढ़ में 105, सहारनपुर में 134, अयोध्या में 113, रामपुर में 105, महाराजगंज में 115, लखीमपुर खीरी में 104, इटावा में 104 सहित पूरे राज्य में 5898 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।
इस अवधि में पूरे प्रदेश में ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए 3808 मरीजों के साथ अब तक कुल डिस्चार्ज हुए लोगों का आंकड़ा 1,48,562 हो गया है, जबकि वर्तमान में 51,325 लोगों का इलाज चल रहा है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times