Saturday , November 23 2024

विपत्तियां पहले भी आयीं लेकिन कर्मचारियों-मजदूरों का वेतन नहीं कटा

-रायबरेली जनपद के कार्यालयों, अस्‍पतालों में मोमबत्‍ती जलाकर विरोध प्रदर्शन

रायबरेली/लखनऊ। विश्व मजदूर दिवस को इप्सेफ के आवाह्न किये गये देशव्‍यापी प्रदर्शन के क्रम में जनपद रायबरेली के विभिन्न कार्यालयों चिकित्सालयों में भी मोमबत्ती जला कर D A व 6 भत्तो में की गई कटौतियों का विरोध प्रदर्शन किया  तथा मजदूर विश्व दिवस पर मजदूरों की उपलब्धियों को देश के विकाश मे श्रमिकों के योगदान को सलाम किया तथा प्रधान मंत्री के नाम से ज्ञापन भेजा गया।

राज्‍य कर्मचारी संयुक्‍त परिषद की रायबरेली शाखा के अध्‍यक्ष ने कहा कि देश मे पहले भी कई विपत्तियां आयी है/देश को महामारी का सामना करना पड़ा है पड़ोसी देशों से युद्ध का सामना करना पड़ा है, विश्व युद्ध का सामना भी करना पड़ा है परन्तु कर्मचारियों व मजदूरों /श्रमिकों के वेतन से किसी भी तरह की कटौतियां नहीं की गयीं, वर्तमान में भी विश्व करोना महामारी का सामना कर रहा है देश में समस्त कर्मचारी इस महामारी में करोना वारियर्स के रूप में दिन रात अपने व अपने परिवार के जान को जोखिम में डाल कर महामारी में जनसेवा कर रहे है कई कर्मचारियो की जनसेवा करते करते मृत्यु भी हो चुकी है। पारितोषिक के रूप में सरकार के द्वारा 2021 तक (3 क़िस्त) डी ए पर रोक लगाते हुए 6 भत्तो को समाप्त कर दिया गया है  कर्मचारी पुरानी पेंशन की मांग कर रहे है पुरानी पेंशन तो अभी तक नही दिया cpf में सरकारी अंशदान का 4% कटौती भी कर दी मतलब nps के साथियो का 4 %D A+4,% अंशदान कुल 8% की कटौती  होगी  जिससे समस्त कर्मचारी हतोत्सतित है तथा समझ नही पा रहे है कि सरकार एक तरफ  कह रही है किसी भी कर्मचारी मजदूर के वेतन में कटौती न की जाय किसी भी श्रमिक से आवास का किराया न लिया जाय हो सके तो उनके खाने की ब्यवस्था भी करें दूसरी तरफ खुद ही कर्मचारियों के महगाई भत्ता पर रोक लगाना व 6 भत्तों को समाप्त कर देना तथा सेवनिवृत्‍त साथियों के महंगाई राहत पर भी रोक लगाकर कर्मचारियो को आर्थिक नुकसान कर  रही है जिसका हम कर्मचारी विरोध करते है तथा सरकार से मांग करते है कि महगाई भते व 6 भत्तो व cpf अंशदानपर लगाई गई रोक पर पुनर्विचार करते हुए निरस्त किया जाय  उक्त आंदोलन में रामेंद्र मिश्रा रामएकबाल बहादुर सिंह राजीव चतुर्वेदी नीरज मौर्या चन्र्दकेश गोपाल सिंह रामकिशुन शिवकांत शशिबाला सिंह आलोक वर्मा राजकुमार एस के सिंह भीष्म सिंह अभिषेख वर्मा अवदेश सिंह जावेद अहमद सुमन श्रीवास्तव सावित्री देवी अजय मिश्रा सुशील तिवारी आलोक वाजपेई सौरभ शर्मा संजय मधेशिया जनपद के विभिन्न विभागों के कर्मचारियो ने भागीदारी की।