डॉ विनोद कुमार यादव बने सीएमओ चित्रकूट
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक स्तर के चार चिकित्साधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। इन अधिकारियों में दो मुख्य परामर्शदाता, एक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व एक मुख्य चिकित्सा अधिकारी शामिल हैं।


शनिवार को सचिव वी हेकाली झिमोमी द्वारा जारी तबादला आदेशों के अनुसार चित्रकूट के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेन्द्र सिंह को संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कानपुर मंडल, कानपुर बनाया गया है, वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय बांदा डॉ विनोद कुमार यादव को मुख्य चिकित्सा अधिकारी चित्रकूट बनाया गया है। इसी प्रकार चित्रकूट के जिला संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सम्पूर्णानंद मिश्रा को वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय बांदा बनाकर भेजा गया है, जबकि वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय बांदा डॉ आरके गुप्ता को चित्रकूट के जिला संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पद पर तैनात किया गया है।
