-21 दिसम्बर को होने वाले केजीएमयू के 120वें स्थापना दिवस में मुुख्य अतिथि होंगे योगी आदित्यनाथ

सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय कल 21 दिसम्बर को अपना 120वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस मौके पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एवं विशेष अतिथि के रूप में राज्यमंत्री मयंकेश्वर सिंह शामिल होंगे।


यह जानकारी आज केजीएमयू स्थित गेस्ट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में कुलपति प्रो सोनिया नित्यानंद ने देते हुए बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेन्शन सेंटर में होने वाले समारोह में केजीएमयू से शिक्षा ग्रहण करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान करते हुए सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस मौके पर 66 मेधावी स्टूडेंट्स को मुख्यमंत्री द्वारा डिग्री प्रदान की जायेगी। इनमें 53 छात्राएं तथा 13 छात्र शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इनमें गोल्ड मेडल एमबीबीएस के 34 और बीडीएस के 29 स्टूडेंट्स को, सिल्वर मेडल एमबीबीएस के 19 व बीडीएस के 25 स्टूडेंट्स को तथा ब्रॉन्ज मेडल एमबीबीएस व बीडीएस के 6-6 स्टूडेंट्स को प्रदान किया जायेगा। इसके अतिरिक्त बुक प्राइज एमबीबीएस के 3 व बीडीएस के 1 स्टूडेंट को, कैश प्राइज एमबीबीएस के 3 व बीडीएस के 1 स्टूडेंट को दिया जायेगा। समारोह में वार्षिक खेलकूद के तीन विजेताओं को भी समाारोह में मेडल दिये जायेंगे।
जिन 66 स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की जायेगी उनमें अंशिका खन्ना, पूर्वी गुप्ता, फिजा अख्तर, आयेष खान, निमिष कुमार, वैशाली यादव, फौजिया इशरत, अनुभूति, अविरल मिश्रा, प्राची राणा, महक नईम, आर्यन, माणिक्य वर्मा, सीमा रानी, मबत अजाज, शाश्वत अग्रवाल, प्रेरणा जोशी, रिया वार्ष्णेय, निधि सिंह, चारुल उत्तम, दीप्ति शर्मा, वैष्णवी जायसवाल, अंजली कुमारी, आकृति मिश्रा, अंशिका बाजपेई, खुशी गुप्ता, चैतन्य मिगलानी, रियान अहमद खान, इशिका देशपांडे, ऋषि राज, नबा अहमद, संजीवनी, मोनिका चौधरी, ऋषभ पांडे, संजना श्रीवास्तव, अनुष्का पांडे, अनुषा अग्रवाल, श्रुति बाजपेई, शिवांगी सिंह, उम्मे अम्मारा, साएमा खातून, बॉबी पटेल, साक्षी, आयुषी जैन, शिवांगी दुबे, अभिलाषा घोष, मानसी सिंह, श्रेया सिंह, अमृतांशु सिंघल, एकता, रूपाली जायसवाल, नव्या मेहरोत्रा, महजबीन, अदिति भारद्वाज, आलिया आलम, काशिफा, निवेदिता चंदा, श्रेया सिंह, मानसी लकड़ा, आयुषी मिश्रा, पलक सिंह, डॉक्टर सायन मुखर्जी, डॉक्टर शिवानी चतुर्वेदी, ग्रेटी दवास, रिद्धि सिंगल और श्रद्धा सिंह शामिल हैं। पत्रकार वार्ता में डीन एकैडमिक प्रो अमिता जैन, डॉ केके सिंह, डॉ सुमित रूंगटा, डॉ सुधीर सिंह भी उपस्थित रहे।
