-जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एसोसियेशन के बैनर तले पत्रकारों का विरोध प्रदर्शन

सेहत टाइम्स
लखनऊ। प्रयागराज में हुई पत्रकार लक्ष्मी नारायण सिंह की नृशंस हत्या के विरोध में राजधानी लखनऊ के 1090 चौराहे पर जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एसोसियेशन के तत्वावधान में कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च के जरिये दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि देते हुए हत्यारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग शासन और प्रशासन से की गई। इसके साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग उत्तर प्रदेश सरकार से की गई।
इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह ने मामले की जांच कर, प्रदेश सरकार एवं प्रशासन से घटना में संलिप्त लोगों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि पत्रकारों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
संगठन के प्रवक्ता देवकीनंदन पांडे ने पत्रकार की हत्या को लोकतंत्र की हत्या, चौथे स्तंभ को कमजोर करने का षड्यंत्र तथा प्रशासन की विफलता बताया। कार्यक्रम में जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एसोसियेशन के संरक्षक जोगिंदर सिंह खालसा, शिव शंकर मिश्रा, विवेक विश्व पांडे, अशोक यादव, संगठन के उपाध्यक्ष रवि जायसवाल, कोषाध्यक्ष एवं विधि सलाहकार नरसिंह नारायण पांडे, प्रदेश प्रवक्ता देवकीनंदन पांडे, जितेंद्र दुबे, विजय शंकर दुबे के साथ ही संगठन के प्रदेश एवं जिले स्तरीय पदाधिकारीगण, सदस्य तथा बड़ी संख्या में विभिन्न संस्थानों के पत्रकारगण उपस्थित रहे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times