Monday , September 16 2024

बलरामपुर अस्‍पताल के पूर्व निदेशक सहित यूपी में 32 और लोगों की कोरोना से मौत, लखनऊ में सात

-लखनऊ में 267 सहित पूरे राज्‍य में 1520 नये मरीज और मिले, 1761 ठीक होकर डिस्‍चार्ज

डॉ एमजे असलम

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 के कहर से राजधानी लखनऊ में 7 मौतों सहित बीते 24 घंटों में पूरे उत्‍तर प्रदेश में 32 लोगों की मौत हुई है। जबकि इस दौरान 1520 नये कोविड संक्रमितों का पता चला है।  लखनऊ में बलरामपुर अस्‍पताल में निदेशक रह चुके नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ एमजे असलम सहित सात लोगों की मौत हुई है। इन 24 घंटों में लखनऊ में 267 नये संक्रमित मिले हैं, जो कि पूरे प्रदेश में सबसे ज्‍यादा हैं। यूपी की बात करें तो वर्तमान में कोविड के 20,091 सक्रिय मरीज हैं।

डॉ एमजे असलम लखनऊ के एरा मेडिकल विवि में भर्ती थे। उन्होंने प्रतिनियुक्ति के माध्‍यम से विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन में भी अपनी सेवाएं प्रदान की थीं। उन्‍हें डॉ यूएन राय के सेवानिवृत्‍त होने के बाद बलरामपुर अस्‍पताल के निदेशक की कुर्सी सम्‍भाली थी। डॉ असलम के निधन पर डॉ आरबी अग्रवाल सहित अनेक चिकित्‍सकों ने शोक जताया है।

इस बीच 24 घंटों में पूरे प्रदेश में हुई 32 मौतों में सर्वाधिक सात मौतें लखनऊ में होने के अलावा वाराणसी में पांच, गोरखपुर में तीन, कानपुर नगर, प्रयागराज, आजमगढ़ और गाजीपुर में दो-दो लोगों की तथा गाजियाबाद, मुरादाबाद, अलीगढ़, आगरा, सहारनपुर, बुलंदशहर, गोंडा, एटा और बागपत में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।

नए मिले 1520 मरीजों में लखनऊ में सर्वाधिक 267 तथा मेरठ में 176 के अलावा शेष सभी जिलों में नए मरीजों की संख्या प्रत्येक जिले में 100 से कम है। अब तक प्रदेश में 5,64,132 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं जिनमें से 5,35,985 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। बीते 24 घंटों में 1761 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में कोरोना से हुई मौतों की बात करें तो अब तक कुल 8056 लोगों की मृत्यु हो चुकी है इनमें सबसे ज्यादा 1050 मौतें लखनऊ में हुई हैं।