Sunday , December 8 2024

लखनऊ में पीएसी के तीन और जवानों सहित 20 नये कोरोना रोगी मिले

14 नये कंटेन्‍मेंट जोन, 10 इलाके कंटेन्‍मेंट जोन से बाहर, 15 मरीज हुए डिस्‍चार्ज

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को कोरोना अपनी गिरफ्त में लिये हुए है, शुक्रवार को 20 नये कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये, इनमें 6 महिलाएं और 14 पुरुष हैं। आज 14 नये कंटेन्‍मेंट जोन बनाये गये, साथ ही पुराने 10 कंटेन्‍मेंट जोन को ग्रीन जोन में बदल दिया गया यानी अब जिले में कुल 96 कंटेन्‍मेंट जोन कायम हैं। इसी के साथ आज अलग-अलग अस्‍पतालों में भर्ती कोविड-19 के 15 मरीजों के विसंक्रमित होने के बाद उन्‍हें अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज कर दिया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.नरेन्द्र अग्रवाल द्वारा जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि आलमबाग में मरीजों की संख्या बढऩा लगातार जारी है, आज एलडीए कॉलोनी के चार नये मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं पीएसी बटालियन में भी तीन और नये जवानों को संक्रमित पाया गया है। इसके अलावा ठाकुरगंज व फैजाबाद रोड के 5-5 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई है। मडिय़ांव, स्टेट बैंक इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग से एक, राजाजीपुरम से एक नये संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। सभी को लोकबन्धु व लोहिया अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। साथ ही उनके परिवारीजनों के सैंपल लेकर, क्वारेंटीन रहने को कहा गया है। इन सभी संक्रमितों के संपर्कियों की सूची तैयार कराई जा रही हैं, जिन्हें 5 दिन आइसोलेट करने के बाद, सैंपल लेने के निर्देशित किया जायेगा।

यह भी पढ़ें- केजीएमयू में भर्ती तीन और मरीजों को कोविड-19 ने सुलाया मौत की नींद

इसके अलावा शुक्रवार को 15 मरीज निगेटिव संक्रमण के बाद डिस्चार्ज भी हुये हैं। इसमें से केजीएमयू से 3, राम सागर साढ़ा मऊ बीकेटी से 4, ईएसआई हॉस्पिटल से 8 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। इसके अलावा शुक्रवार को नये मरीजों के क्षेत्रो में उनके घरों को कटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है। शुक्रवार को 14 नये कटेंटमेंट जोन बनाये गये हैं, वहीं पुराने क्षेत्रों में 10 क्षेत्रों को कटेंटमेंट जोन से बाहर किया गया है। इस प्रकार शहर में कुल 96 कटेंटमेंट जोन हो गये हैं। आज जिन 14 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है उनमें सूर्या नगर विद्या भवन कॉलोनी कृष्णा नगर, आजाद नगर संजय गांधी मार्ग आलमबाग, मंत्री आवास विभूति खंड गोमती नगर, फैन फैक्ट्री अंबेडकर चौराहे के पास तकरोही इंदिरा नगर, सेक्टर आई एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड में चार स्थानों पर, चरन भट्टा रोड इंद्रपुरी कॉलोनी पीजीआई के पास, हरिओम नगर सीतापुर रोड, छोटी जुगौली गोमती नगर, रोहतास प्लूमेरिया अपार्टमेंट विभूति खंड, ज्ञान गंगा अपार्टमेंट न्यू हैदराबाद कॉलोनी, कैलाश कुंज इंदिरा नगर सुंदर बेकरी के पास, ओमेगा रेजिडेंसी फैजाबाद रोड टाइम्स ऑफ इंडिया के सामने तथा राजाजीपुरम ई ब्लॉक वेद मंदिर के पास शामिल हैं।