Wednesday , October 11 2023

केजीएमयू में भर्ती तीन और मरीजों को कोविड-19 ने सुलाया मौत की नींद

-मृतकों में दो पुरुष और एक महिला शामिल, तीनों का श्‍वसन तंत्र हुआ फेल

केजीएमयू का कोरोना वार्ड

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। कोविड-19 के कहर ने किंग जॉर्ज चिकित्‍सा विश्‍वविद्यालय में भर्ती तीन मरीजों की जान ले ली, संक्रमित तीनों मरीजों की मृत्‍यु की वजह श्‍वसन तंत्र का फेल होना (एक्‍यूट रेस्‍पाइरेटरी डिस्‍ट्रेस सिंड्रोम) बतायी गयी है। इनमें एक मरीज तो छह दिन भर्ती कर संघर्ष करती रही, लेकिन बाकी दोनों मरीजों की भर्ती होने के कुछ घंटों के अंदर ही मृत्‍यु हो गयी। हालांकि इसमें एक की मौत कल गुरुवार को अपरान्‍ह हो गयी थी, लेकिन इसकी जानकारी आज  शुक्रवार को दी गयी है।

केजीएमयू के मीडिया प्रवक्‍ता डॉ सुधीर सिंह द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि 54 वर्षीय महिला, निवासी गोमती नगर, लखनऊ की 26 जून अपराह्न 3 बजकर 45 मिनट पर कोरोना वार्ड में मृत्यु हो गयी। रोगी को 20 जून की दोपहर 2 बजकर 48 मिनट पर भर्ती किया गया था। रोगी को संक्रमण की वजह से एक्‍यूट रेस्‍पाइरेटरी डिस्‍ट्रेस सिंड्रोम (acute respiratory distress syndrome)  हो गया था। इसके अतिरिक्त उनको उच्च रक्तचाप की समस्या भी थी।

यह भी पढ़ें-लखनऊ में पीएसी के तीन और जवानों सहित 20 नये कोरोना रोगी मिले

इसके अलावा 58 वर्षीय पुरुष, निवासी बलरामपुर गोंडा की भी 26 जून को  सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर कोरोना वार्ड में मृत्यु हो गयी। रोगी को कुछ घंटों पहले ही 26 जून की सुबह 2 बजकर 33 मिनट पर भर्ती किया गया था।  रोगी को संक्रमण की वजह से एक्‍यूट रेस्‍पाइरेटरी डिस्‍ट्रेस सिंड्रोम (acute respiratory distress syndrome) हो गया था। इसके अतिरिक्त उनको उच्च रक्तचाप, मधुमेह, साँस और हृदय रोग संबंधित समस्याएं भी थीं।

इसके अलावा 62 वर्षीय पुरुष, निवासी बिसन पुरवा की कल 25 जून को अपराह्न 3 बजकर 5 मिनट पर कोरोना वार्ड में मृत्यु हो गयी। रोगी को कल 25 जून की सुबह 2 बजकर 36 मिनट पर भर्ती किया गया था। इन्‍हें भी संक्रमण की वजह से एक्‍यूट रेस्‍पाइरेटरी डिस्‍ट्रेस सिंड्रोम (acute respiratory distress syndrome)  हो गया था।