Tuesday , January 27 2026

प्रो एमएलबी भट्ट एम्स जम्मू की इंस्टीट्यूट बॉडी के सदस्य नामित

-संस्थान के समग्र कार्यों को नयी दिशा और मजबूती की दिशा में लिया फैसला

प्रो. एम.एल.बी.भट्ट

सेहत टाइम्स

लखनऊ। कल्याण सिंह अति विशिष्ट कैंसर संस्थान, (केएसएसएससीआई) लखनऊ के निदेशक प्रो. एम.एल.बी.भट्ट को भारत सरकार द्वारा उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), जम्मू की Institute Body का सदस्य (Member of Institute Body) नामित किया गया है।

केएसएसएससीआई द्वारा यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि यह नामांकन प्रो.भट्ट के चिकित्सा शिक्षा, कैंसर उपचार, प्रशासनिक दक्षता एवं स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में उनके दीर्घकालीन और उल्लेखनीय योगदान को दर्शाता है। उनके अनुभव और मार्गदर्शन से AIIMS जम्मू के शैक्षणिक, चिकित्सीय एवं प्रशासनिक कार्यों को नई दिशा और मजबूती मिलेगी। ज्ञात हो एम्स (AIIMS) जम्मू की इंस्टीट्यूट बॉडी (Institute Body) सर्वोच्च शासी निकाय है, जो संस्थान के कामकाज, नीति निर्माण और विकास की देखरेख करती है।

अधीक्षक डॉ वरुण विजय द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि संस्थान के लिए यह गौरव का विषय है। संस्थान परिवार ने प्रो. भट्ट को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।