-गोल्डेन फ्यूचर ट्रस्ट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस


सेहत टाइम्स
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मडि़यांव क्षेत्र में नौबस्ता खुर्द गायत्री नगर स्थित सम्राट विक्रमादित्य भवन में संचालित गोल्डेन फ्यूचर ट्रस्ट स्कूल में 77वां गणतंत्र दिवस अत्यन्त हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
आपको बता दें कि वजह कुछ भी हो, गरीबी अथवा जागरूकता की कमी, वे बच्चे जो स्कूल कभी गये नहीं, ऐसे स्कूली शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में लाने के रास्ते पर चलने लायक बनाने के लिए इस विद्यालय की स्थापना 2009 में की गयी थी। वर्तमान में होम्योपैथिक रिसर्च फाउंडेशन और गोल्डेन फ्यूचर ट्रस्ट द्वारा संचालित इस विद्यालय में क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर, वंचित बच्चों को साक्षर करने के साथ ही उन्हें नियमित विद्यालय में प्रवेश लेने लायक शिक्षा दी जाती है। विद्यालय में होम्योपैथिक रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ गिरीश गुप्ता की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। डॉ गुप्ता के साथ होम्योपैथिक रिसर्च फाउंडेशन के उपाध्यक्ष सुमित तिवारी, भारत विकास परिषद परमहंस शाखा के मदन मोहन अग्रवाल, बुुंदेलखण्ड सांस्कृतिक एवं सामाजिक सहयोग परिषद, लखनऊ के महासचिव इंजी.कैलाश चन्द्र जैन आदि ने भी बच्चों का उत्साह बढाया।
बच्चों को सम्बोधित करते हुए डॉ गिरीश गुप्ता सहित अन्य वक्ताओं ने गणतंत्र दिवस का महत्व बताया और कहा कि यह दिन हमें हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 में हमारे देश में गणराज्य स्थापित हुआ और हमारे बनाये हुए संविधान को पूर्ण रूप से लागू किया गया था। वक्ताओं ने बच्चों को अच्छे रास्ते पर चलने की सीख दी तथा बड़े होकर देश का नाम रौशन करने वाले कार्य करने की सलाह दी।
इस मौके पर उपस्थित विद्यालय की अध्यापिकाओं के निर्देशन में बच्चों ने कई गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किये साथ ही गायन की प्रतिभा का भी प्रस्तुतिकरण किया। धूमधाम के साथ कार्यक्रमों के बाद बच्चों को स्वल्पाहार वितरित किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय की अध्यापिकाओं के साथ ही अन्य कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times