लखनऊ। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टण्डन ने राज्य के मेडिकल कालेजों, चिकित्सा विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कालेजों तथा पाॅलिटेक्टिनक आदि शिक्षण संस्थाओं में व्यापक स्तर पर महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। श्री टण्डन ने मेडिकल कालेजो के परिसरों में सुरक्षा के समुचित प्रबन्ध करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाये। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के लिए किए गए प्रबन्ध की समीक्षा के भी निर्देश दिये।
चिकित्सा तथा प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टण्डन ‘गोपाल जी’ ने यह भी निर्देशित किया की उक्त संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था में लगी सभी एजेन्सियों की समीक्षा की जाये तथा यह भी निर्देशित किया कि इस कार्य में लगे सभी सुरक्षा कर्मियों का सत्यापन कराया जाये। उन्होंने महिला सुरक्षा को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया।