-राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश ने जताया आभार, कहा, नर्सिंग संवर्ग के समर्पण और मेहनत का सम्मान
सेहत टाइम्स
लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य द्वारा वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर से सहायक नर्सिंग अधीक्षक के पद पर 177 लोगों की पदोन्नति वेतनमान 15600-39100 ग्रेड वेतन रुपया 5400 एवं वेतन मैट्रिक्स लेविल-10 में किये जाने के आदेश आज 25 अक्टूबर, 2024 को जारी किये गये हैं।
राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश के महामंत्री अशोक कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया में इस आदेश का स्वागत करते हुए इसे ऐतिहासिक और खुशी का क्षण बताया है। उन्होंने कहा है कि नर्सिंग संवर्ग में यह पदोन्नति न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि नर्सिंग संवर्ग के समर्पण और मेहनत का सम्मान भी है। अशोक कुमार ने महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य, निदेशक नर्सिंग, संयुक्त निदेशक नर्सिंग और समस्त नर्सिंग अनुभाग को इस पदोन्नति के लिए हृदय से धन्यवाद देते हुए आभार जताया है, उन्होंने कहा है कि आपके नेतृत्व और समर्थन ने नर्सिंग संवर्ग को नई ऊर्जा और प्रेरणा दी है तथा त्योहार के इस मौके पर यह पदोन्नति नर्सिंग संवर्ग के लिए दोगुनी खुशी लेकर आई है। उन्होंने पदोन्नत सभी सहायक नर्सिंग अधीक्षकों को बधाई देते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी मिलने पर सफलता और समृद्धि की कामना की है।
पदोन्नत नर्सिंग संवर्ग की सूची