अंश वेलफेयर फाउंडेशन मना रहा विश्व तम्बाकू निषेध सप्ताह
लखनऊ। अंश वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में चल रहे विश्व तंबाकू निषेध सप्ताह अभियान के अंतर्गत आज चौथे दिन 28 मई को बाइक रैली और रंगोली के माध्यम से तम्बाकू निषेध का मैसेज दिया गया। रैली में शामिल लोग तम्बाकू के दुष्प्रभावों को दर्शाते पोस्टर लिये थे। रैली में महिलाओं और पुरुषों ने पूरे उत्साह के साथ इस सामाजिक बुराई के खिलाफ लोगों को जागरूक किया। रैली यहां गोमती नगर स्थित 1090 चौराहे से शीरोज तक निकाली गई।
संस्थान की अध्यक्ष श्रद्धा सक्सेना ने बताया कि जो लोग रैली में सम्मिलित हुए थे उनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि महिलाएं व बच्चों ने रंगोली के ज़रिये तंबाकू के नुकसान के मैसेज दिए । इस रैली में रेनु अग्रवाल, सुनीता राय, कीर्ति सिंह, नितिन प्रधान सहित दर्जनों लोग शामिल थे ।
इस अभियान में राज्य तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश, एसआर ग्लोबल स्कूल बीकेटी, पायनियर मॉन्टेसरी स्कूल, रामेश्वरी जगदीश योगक्षेम ट्रस्ट, सरल केयर फाउंडेशन, लोक उन्नति समिति, किसान उद्योग व्यापार मंडल, चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन, लोक रंग फाउंडेशन, जोश थिएटर ग्रुप,देव एक्सेल फाउंडेशन,शाहरुख़ फ़ोर्स, दि म्यूजिक फैक्टरी ने सहयोग दिया। उन्होंने इस मुहीम में हमारे साथ मैगज़ीन पार्टनर के रूप में दिल्ली प्रेस समूह की सरिता भी जुड़ी है, नुक्कड़ नाटक फीगो डान्स क्रियू ने प्रस्तुत किया ।