Thursday , March 28 2024

यूपी में कोरोना से 17 लोगों की मौत, 11159 नये संक्रमित

-संक्रमण की दर में आ रही गिरावट, प्रदेश में इस समय 93924 एक्टिव केस

सेहत टाइम्‍स
लखनऊ।
वैश्विक महामारी कोविड से उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में मौत का आंकड़ा बढ़ा है, इस दौरान 17 लोगों की मौत हुई है जबकि 11,159 नए संक्रमित पाए गए हैं। जिन 17 लोगों की मौत हुई है उनमें सर्वाधिक 3 मृत्यु मुरादाबाद में हुई हैं, इसके अतिरिक्त वाराणसी और आजमगढ़ में दो-दो और लखनऊ, मेरठ, कानपुर नगर, झांसी, अमरोहा, जौनपुर, संभल, अयोध्या, मैनपुरी और मिर्जापुर में एक-एक व्यक्ति की मौत की सूचना है। बीते 24 घंटों में सर्वाधिक नए संक्रमित मरीजों में राजधानी लखनऊ में 1818 मरीज पाए गए हैं।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,86,697 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 9,81,13,556 सैम्पल की जांच की गयी हैं। कल विभिन्न जनपदों से आरटीपीसीआर के लिए 79,830 सैम्पल भेजे गये हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 10,836 तथा अब तक 18,40,842 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 93,924 एक्टिव मामले है, जिनमे 91,519 लोग होम आइसोलेशन में है।

श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश 25 करोड़ से अधिक डोज देने वाला देश मे पहला राज्य बन गया है। प्रदेश में कल 23 जनवरी, 2022 को एक दिन में कुल 12,08,921 डोज दी गयी है। प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक लोंगों को पहली डोज 14,41,55,861 दी गई जो उनकी जनसंख्या का 97.78 प्रतिशत है। 18 वर्ष से अधिक लोंगों को दूसरी डोज 9,62,76,962 दी गयी, जो उनकी जनसंख्या का 65.31 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों को अब तक 79,74,745 वैक्सीन की प्रथम डोज दी गयी है, जो उनकी जनसंख्या का लगभग 57 प्रतिशत है।

श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में टेस्ट पॉजिटिव दर में गिरावट आ रही है। 19 जनवरी 2022 को संक्रमण दर 7.78 प्रतिशत थी, जो घटकर 23 जनवरी 2022 को 6.19 प्रतिशत तक आ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.