-संक्रमण घटने के बावजूद टेस्ट की संख्या नहीं घटायी जा रही, 24 घंटे में हुई 2,44,203 लोगों की जांच
-लखनऊ में 17 नये कोरोना मरीज चिन्हित, किसी की भी मौत नहीं
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोविड के मामलों में तेजी से कमी आ रही है, प्रदेश के 75 जिलों में से 36 जिलो में बीते 24 घंटो में एक भी नया केस नहीं आया है, पूरे प्रदेश में 112 नये मामलों का पता चला है जबकि दो लोगों की मौत हो गयी है। इनमें एक मौत सीतापुर में तथा दूसरी चंदौली में हुई है। बीते 24 घंटों में 204 लोग और कोरोना मुक्त होकर स्वस्थ हुए हैं। इस समय प्रदेश में कुल 2461 सक्रिय मरीज हैं। प्रदेश में सक्रिय मामले कम होने पर भी कोविड-19 के टेस्ट करने की
संख्या घटाई नहीं की जा रही है, ताकि संक्रमित व्यक्ति की पहचान करके इलाज किया जा सके। विगत 24 घंटों में 2,44,203 कोविड टेस्ट किये गये। प्रदेश में कोविड टीकाकरण का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है, अब तक 03 करोड़ 20 लाख कोविड की डोज दी जा चुकी है। विगत 24 घंटों में 4 लाख 22 हजार लोगों को कोविड की डोज लगायी गयी है।
जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटों में 17 नए मरीजों का पता चला है, जबकि कोई मौत नहीं हुई है, इस दौरान 15 और लोग स्वस्थ हुए हैं। कोरोना को लेकर उत्तर प्रदेश की अब तक के कुल आंकड़ों की बात की जाए तो अब तक 17,06,495 लोग संक्रमित हुए हैं, इनमें 16,81,412 मरीज ठीक हुए हैं। इस बीमारी से अब तक 22,422 लोगों की दुखद मृत्यु हुई है। प्रदेश के 69 जिलों में सक्रिय मरीजों की संख्या 100 से भी कम है, सिर्फ 6 जिले ऐसे हैं जहां यह संख्या 100 से ज्यादा लेकिन 200 से कम है इनमें लखनऊ में 180, प्रयागराज में 174, वाराणसी में 119, कुशीनगर में 116, मुजफ्फरनगर में 107 तथा मेरठ में 104 सक्रिय मरीज हैं।