Friday , November 15 2024

एक दिन पूर्व ही शुरू हो गये वर्ल्‍ड ब्‍लड डोनर डे के कार्यक्रम

-शाम को निकाला कैंडल मार्च, सुबह निकलेगी बाइक रैली

-लोहिया संस्‍थान में 14-15 जून को बिना डोनर भी मिलेगा रक्‍त

 

सेहत टाइम्‍स

लखनऊ उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वर्ल्ड ब्लड डोनर डे को धूमधाम से मनाया जा रहा है, इस विशेष दिन की पूर्व संध्‍या पर शहर में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। इसी क्रम में मंगलवार को सुबह डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिता हुई और शाम को 1090 चौराहे पर कैन्डल मार्च निकाला गया। कल 14 जून को सुबह 1090 चौराहे से बाइक रैली निकालने का कार्यक्रम है। इसके अतिरिक्‍त लोहिया संस्‍थान के पीआर सेल के अनुसार पूर्व की भांति  विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून के अवसर पर इस वर्ष भी संस्‍थान द्वारा जनहित एवं मरीजों के हित में 14 एवं 15 जून को ब्लड ग्रुप की उपलब्धता के आधार पर जरूरतमंद मरीजों को बिना प्रतिस्थानी (Replacement) के रक्त/रक्त अव्यय उपलब्ध कराया जायेगा।

आज 13 जून को आयोजित स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिता में लोहिया संस्थान के छात्र रोहन, मान्या ने प्रथम स्थान और शशांक शेखर, संजना व प्रज्ञा गुप्ता व पुष्पा ने क्रमशः दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। इन छात्र व छात्राओं ने बहुत ही रोचक अंदाज में जीवन में रक्त के महत्व को समझाया है।

राज्य रक्त संचरण परिषद के निदेशक डॉ हीरा लाल ने बताया कि 14 जून को वर्ल्ड ब्लड डोनर डे मनाया जाता है। यह दिवस प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ कार्ल लैंड स्टीनर की याद में समर्पित है। डॉ कार्ल ने ही रक्त समूह ए, बी और ओ की खोज की। इसके बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 2005 में डॉ कार्ल के जन्म दिवस को विश्व रक्तदाता दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया। इस दिवस के मनाने का उद्देश्य लोगों को रक्त के महत्व के बारे में जागरूक करना है, साथ ही चिकित्सक की राय पर रक्त दान के लिए प्रेरित करना है।

डॉ हीरा लाल ने बताया कि इस दिवस की इस बार की थीम ‘ गिव ब्लड, गिव प्लाज्मा, शेयर लाइफ, शेयर ओफ़ेन’ है। इसलिए इस विश्व रक्तदाता दिवस को एक अभियान के रूप में मनाने का फैसला किया गया है। इसी क्रम में दिवस के एक दिन पहले से आयोजन शुरू हो गए है। 1090 चौराहे पर मंगलवार शाम को आयोजित हुए कैन्डल मार्च में राज्य रक्त संचरण परिषद के निदेशक डॉ हीरा लाल और सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल समेत अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं व विभाग के लोग मौजूद रहे।

होंगे कई कार्यक्रम 

राज्य रक्त संचरण परिषद के निदेशक डॉ हीरा लाल ने बताया कि वर्ल्ड ब्लड डोनर डे पर शहर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सुबह सात बजे 1090 से डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान तक बाइक रैली निकाली जाएगी। सुबह 10 बजे डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में वर्ल्ड ब्लड डोनर डे संबंधी शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। इस मौके पर उ.प्र.रा.ए.नि.सो. की परियोजना निदेशक अमृता सोनी, एनएचएम की एमडी अपर्णा उपाध्याय, डॉ आर.एम.एल चिकित्सा संस्थान की निदेशक डॉ सोनिया नित्यानंद, राज्य रक्त संचरण परिषद के निदेशक डॉ हीरा लाल, महानिदेशक डॉ रेनू श्रीवास्तव वर्मा और सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल मौजूद रहेंगे। इसके अलावा लोहिया, सिविल, लोकबंधु, बलरामपुर, सहारा, अपोलो, मेदांता और चंदन अस्पताल परिसर में नुक्कड़ नाटक आयोजित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.