-घर में प्राप्त होगी सुख, शांति, समृद्धि : ऊषा त्रिपाठी

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। जब जीवन में दुखों की भरमार हो, संकट चारों तरफ से घेर लें, विवाद सुलझ न रहा हो, न्यायालय में मुकदमा हो, जेल जाने की नौबत आ जाये, जब किसी तरफ से कोई सहायता न मिले तो ऐसे में यह हनुमान कवच वरदान है, इसका पाठ करें सभी तरह की परेशानियों से दूर होंगे घर में सुख शांति समृद्धि प्राप्त होगी।

यह कहना है योगिक मानसिक चिकित्सा सेवा समिति की संचालिका, समाज सेविका व प्राणिक हीलर ऊषा त्रिपाठी का। उन्होंने कहा कि यह हनुमान कवच अत्यन्त गोपनीय है, पहले इसकी जानकारी लोगों को नहीं थी, अब भी बहुत ज्यादा लोगों को नहीं पता है। उन्होंने कहा कि परेशानी में फंसे लोगों को उनके दुख निवारण के लिए यह हनुमान कवच की जानकारी दी जा रही है। कोरोना काल में जीवन को बचाने के लिए यह अत्यन्त लाभकारी है। सरकार द्वारा घोषित गाइडलाइंस का पालन करने के साथ ही इस कवच का पाठ करें। उन्होंने कहा कि इस कवच के पाठ से बड़ा कोई उपाय नहीं है। अत: हनुमान कवच का पाठ रात्रि में रोज करना चाहिये।



















Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times