Sunday , March 23 2025

उत्‍तर प्रदेश सरकार के मंत्री ब्रजेश पाठक को मातृ शोक

सोमवार की रात्रि साढ़े नौ बजे ली अंतिम सांस

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश सरकार में मंत्री ब्रजेश पाठक की माता कमला पाठक का सोमवार को निधन हो गया। वे 86 वर्ष की थीं। वह बीमार थीं तथा पिछले 30 दिनों से किंग जॉर्ज चिकित्‍सा विश्‍व विद्यालय के ट्रॉमा सेंटर स्थित रेस्‍पाइरेटरी इंटेसिव केयर यूनिट (आरआईसीयू) में भर्ती थीं।

आरआईसीयू के डॉ वेद प्रकाश ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रात साढ़े नौ बजे कमला पाठक ने अंति‍म सांस ली। उनका अंतिम संस्‍कार मल्‍लावां स्थित मेहंदी घाट पर मंगलवार सुबह 10 बजे किया जायेगा। उनकी मौत की खबर सुनकर शोक संवेदनाओं का तांता लग गया।