Saturday , November 23 2024

एसजीपीजीआई में टला नर्सों का दो घंटे का कार्य बहिष्‍कार

-कैडर रिव्‍यू पर होने वाली बैठक 20 जुलाई से पूर्व बुलाने का आश्‍वासन दिया निदेशक ने

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन द्वारा 16 वर्षों में एक भी पदोन्‍नति न किये जाने व पदनाम बदलने की मांगों को लेकर आज 25 जून को प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक होने वाला कार्य बहिष्‍कार प्रशासन के आश्‍वासन के बाद टाल दिया गया। संस्‍थान प्रशासन ने एसोसिएशन को आश्‍वासन दिया है कि शासी निकाय की बैठक, जिसमें कैडर रिव्‍यू पर चर्चा होनी है, को 20 जुलाई से पूर्व कराने के‍ लिए मुख्‍य सचिव व अध्‍यक्ष एसजीपीजीआई से अनुरोध किया जायेगा।

ज्ञात हो नर्सिंग स्‍टाफ एसोसिएशन की अध्‍यक्ष सीमा शुक्‍ला 21 जून को निदेशक को पत्र सौंप कर 10 बजे से 12 बजे तक दो घंटे कार्य बहिष्‍कार की सूचना दी गयी थी। माना जा रहा था कि अगर कार्य बहिष्‍कार होता तो संस्‍थान में मरीजों को भारी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ सकता था। लेकिन निदेशक ने भी इस स्थिति का आकलन करते हुए इसके पूर्व प्रात: 9.30 बजे बैठक बुलाकर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता कर बताया कि कैडर रिव्‍यू पर होने वाली शासी निकाय की बैठक जो पहले जुलाई के अंतिम सप्‍ताह में होनी थी, उसे 20 जुलाई से पूर्व कराने के लिए अनुरोध किया जायेगा। इस आश्‍वासन को लेकर संस्‍थान के मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक प्रो गौरव अग्रवाल की ओर से एसोसिएशन को पत्र भी दिया गया है।