Saturday , September 7 2024

सर्वोच्‍च वरीय पवन बाथम उलटफेर का शिकार

-चतुर्थ शैल बाला स्मारक खुली शतरंज प्रतियोगिता में इस बार 23,100 रुपये की इनामी राशि

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। स्थानीय प्रिसीजन चेस अकादमी में खेली जा रही चतुर्थ शैल बाला स्मारक खुली शतरंज प्रतियोगिता के द्वितीय चक्र में सर्वोच्च वरीय पवन बाथम रोमांचक खेल में उलटफेर का शिकार हो गये।

 सिसिलयन नेजडार्फ वेरियेशन में चली बाजी में पवन को शिवम पांडे के विरुद्ध भीषण मार काट भरे गेम में शिकस्त का सामना करना पड़ा, जबकि पृथ्वी सिंह, सनी कुमार सोनी पर आसान जीत दर्ज करने पर सफल रहे। तनिष्क गुप्ता ने अर्जुन सिंह को मध्य के खेल में पराजित किया तथा अमन अग्रवाल नें शान्वी अग्रवाल के विरुद्ध पूरा अंक प्राप्त किया। डेविड युंग ने अभिज्ञान पटेल को पराजित किया।

द्वितीय चक्र के उपरांत शिवम, पृथ्वी, तनिष्क, अमन तथा डेविड युंग सभी 2-2 अंकों सहित बढत पर हैं। पवन, सनी, अर्जुन, सान्वी, संयम, मानस, पुनीत, यश, मैत्रीय एवं आर्यन पाण्डेय सभी 1-1 अंकों सहित द्वितीय स्थान पर चल रहे है।

ज्ञात हो रविवार को चतुर्थ शैल बाला स्मारक खुली शतरंज प्रतियोगिता रविवार को स्थानीय प्रेसिजन चेस अकादमी में प्रारम्भ हो गयी है। पांच चक्रों में खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता में 22 प्रतिभागियों के लिए 23,100 रुपये की इनामी राशि दांव पर लगी है। स्विस प्रणाली और फिडे नियमों के तहत चल रही इस प्रतियोगिता में फिडे आर्बिटर हेमंत शर्मा मुख्य निर्णायक हैं। प्रतियोगिता का उदघाटन अतुल कुमार द्वारा किया गया।