Saturday , November 23 2024

जज्‍बे को सलाम : तीन माह पूर्व प्रो पीके मिश्रा ऑक्‍सीजन लगाकर पहुंची थीं बाल रोग विभाग के समारोह में

-प्रो शैली अवस्‍थी के विशेष अनुरोध पर शामिल हुई थीं विभाग के स्‍थापना दिवस कार्यक्रम में
प्रो शैली अवस्‍थी के साथ प्रो पीके मिश्रा : 17 नवम्‍बर, 2019 को ‘सेहत टाइम्‍स’ में प्रकाशित फाइल फोटो

धर्मेन्‍द्र सक्‍सेना

लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल रह चुकीं बाल रोग विशेषज्ञ प्रो पीके मिश्रा अत्‍यन्‍त दृढ़ इच्‍छा शक्ति वाली थीं, इसका अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि तीन माह पूर्व 17 नवम्‍बर, 2019 को केजीएमयू के बाल रोग विभाग के स्‍थापना दिवस के मौके पर विभागाध्‍यक्ष प्रो शैली अवस्‍थी के विशेष अनुरोध पर बीमारी की हालत में भी पहुंची थी। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में प्रो पीके मिश्रा व्‍याख्‍यान का भी आयोजन किया गया था, इस व्‍याख्‍यान को मेजर जनरल माधुरी कानिटकर (एवीएसएम, वीएसएम, अध्यक्ष मेडिकल सेवा, नॉर्थेर्न कमांड, ऊधमपुर, जम्‍मू-कश्‍मीर) ने  प्रस्‍तुत किया था।

पढ़ें-इस खबर में प्रकाशित हुई थी प्रो पीके मिश्रा की फोटो-बड़े बच्‍चों की बिस्‍तर में पेशाब निकलने का कारण डायपर भी

बच्‍चों को रोगों से मुक्ति दिलाने वाली प्रो पीके मिश्रा को फेफड़े की तकलीफ का आलम यह था कि केजीएमसी के सेवाकाल के समय के अपने विभाग के इस कार्यक्रम में वह ऑक्‍सीजन लगाकर पहुंची थी। कार्यक्रम के बीच में वह थोड़ी देर अंदर विभाग में आराम करने भी चली गयी थीं। प्रो पीके मिश्रा के बीमारी की हालत में ऑक्‍सीजन लगी होने के बावजूद कार्यक्रम में आने पर प्रो शैली अवस्‍थी अत्‍यन्‍त अभिभूत थीं, इसी कारण उन्‍होंने प्रो मिश्रा के साथ एक एक्‍सक्‍लूसिव फोटो खिंचाई थी, इस फोटो को ‘सेहत टाइम्‍स’ ने ही अपने कैमरे से क्लिक किया था। यह फोटो कार्यक्रम की खबर के साथ ‘सेहत टाइम्‍स’ ने न्‍यूज पोर्टल पर प्रकाशित भी की थी। ज्ञात हो मंगलवार 18 फरवरी को देर रात प्रो पीके मिश्रा का निधन हो गया है।

यह भी पढ़ें-केजीएमसी की प्राचार्य रह चुकीं प्रो पीके मिश्रा का निधन