-83 वर्षीय प्रो मिश्रा लम्बे समय से थीं बीमार, पुत्र प्रो संजीव ने दी मुखाग्नि
लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (अब किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी) की प्रिंसिपल रह चुकीं प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ प्रो पीके मिश्रा का मंगलवार देर रात निधन हो गया। 83 वर्षीय प्रो मिश्रा लम्बे समय से बीमार थीं, तथा पिछले करीब दो सप्ताह से उनकी हालत गम्भीर हो गयी थी। उनके निधन का समाचार सुनते ही अनेक चिकित्सक सहित अन्य लोग उनके आवास पर पहुंचने लगे।
यह भी पढ़े-जज्बे को सलाम : तीन माह पूर्व प्रो पीके मिश्रा ऑक्सीजन लगाकर पहुंची थीं बाल रोग विभाग के समारोह में
प्रो मिश्रा का अंतिम संस्कार बुधवार को अपरान्ह करीब दो बजे यहां बैकुंठ धाम में किया गया, उनके पुत्र डॉ संजीव ने मुखाग्नि दी। प्रो पीके मिश्रा प्रसिद्ध कैंसर विशेषज्ञ प्रो एनसी मिश्रा की पत्नी थीं। उनकी बेटी भारतीय प्रशासनिक अधिकारी हैं, और वर्तमान में दिल्ली में तैनात हैं। जबकि पुत्र डॉ संजीव मिश्रा एम्स जोधपुर में कार्यरत हैं।
