Wednesday , January 14 2026

“क्या हम मरीज की पीड़ा को बढ़ा रहे हैं और उसे शांतिपूर्ण और गरिमापूर्ण मृत्यु से वंचित कर रहे हैं?

-सिर्फ जीवन रक्षक मशीनों के सहारे जीवित मरीज का कब तक करें इलाज

-‘जीवन के अंतिम चरण की देखभाल’ के कार्यान्वयन के लिए तैयार की गयी एसओपी पर एसजीपीजीआई में वर्कशॉप 16 जनवरी को

सेहत टाइम्स

लखनऊ। “क्या हम मरीज की पीड़ा को बढ़ा रहे हैं और उसे शांतिपूर्ण और गरिमापूर्ण मृत्यु से वंचित कर रहे हैं? जीवन का वह अंतिम चरण जब बीमारी से जूझते व्यक्ति को किसी भी प्रकार की दवा या अन्य प्रक्रिया से लाभ नहीं पहुंच सकता है, क्रिटिकल केयर यूनिट में मशीनों के सहारे जिन्दा है, ऐसे मरीजों के लिए कानूनी दृष्टिकोण से मान्य निर्धारित प्रक्रिया की जानकारी चिकित्सकों के बीच पहुंचाने के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन संजय गांधी पीजीआई में आगामी 16 जनवरी को किया जा रहा है।

संस्थान के मीडिया सेल द्वारा जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए कहा गया है कि संस्थान में ‘जीवन के अंतिम चरण की देखभाल’ के कार्यान्वयन के लिए क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग द्वारा इस दिशा में अग्रणी भूमिका निभाते हुए एक मानक संचालन प्रक्रिया SOP (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) तैयार की गयी है। यह एसओपी उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अमित घोष के समक्ष प्रस्तुत की गई थी और उन्होंने इच्छा व्यक्त की कि इस जानकारी को उत्तर प्रदेश राज्य की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के सभी सदस्यों के साथ साझा किया जाए। अतः उनके निर्देशानुसार संस्थान के सी सी एम विभाग द्वारा हरगोबिंद खुराना सभागार में हाइब्रिड मोड में ‘जीवन के अंतिम चरण की देखभाल’ पर एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें उत्तर प्रदेश के सभी चिकित्सा संस्थानों के वरिष्ठ सदस्य भाग लेंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘आईसीयू में जीवन के अंतिम चरण की देखभाल’ गरिमापूर्ण मृत्यु का अधिकार है। चिकित्सा विज्ञान हमें बताता है कि हमारे द्वारा उपचार ले रहे कुछ मरीज असाध्य रोग से ग्रसित हैं और चिकित्सक होने के नाते अक्सर हमें एक कठिन नैतिक मुद्दे का सामना करना पड़ता है। ऐसे समय में कुछ प्रश्न डॉक्टरों को परेशान करते हैं, जैसे, “क्या हम मरीज की पीड़ा को बढ़ा रहे हैं और उसे शांतिपूर्ण और गरिमापूर्ण मृत्यु से वंचित कर रहे हैं? क्या हमें पीछे हटकर केवल सांत्वना प्रदान करने पर विचार करना चाहिए?” लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि क्या हमें कानूनी रूप से जीवन रक्षक चिकित्सा को बंद करने या रोकने की अनुमति है?

2011 में, सर्वोच्च न्यायालय ने भारत में निष्क्रिय इच्छामृत्यु को वैध ठहराने के लिए व्यापक दिशानिर्देश जारी किए। हालांकि, गरिमापूर्ण मृत्यु के अधिकार को मौलिक अधिकार के रूप में मान्यता देने वाला ऐतिहासिक फैसला 2018 में पारित हुआ। उस समय न्यायालय द्वारा जीवन रक्षक उपचार बंद करने के लिए निर्धारित प्रक्रिया में न्यायिक स्वीकृति आवश्यक थी, जो जटिल और समय लेने वाली थी। इसलिए, यह रोगी की आई सी यू में भर्ती के दौरान संभव नहीं था।

नई दिल्ली के डॉ. आर. के. मणि के नेतृत्व में एक ‘टीम’ के अथक प्रयासों के फलस्वरूप, जनवरी 2023 में सर्वोच्च न्यायालय ने ‘अग्रिम चिकित्सा निर्देश’ और ‘जीवन रक्षक उपचार बंद करने’ को कानूनी मान्यता देते हुए एक फैसला सुनाया, जिससे प्रक्रिया सरल हो गई और न्यायिक अनुमोदन की आवश्यकता नहीं रही। इसके बाद, भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने फैसले पर विस्तृत चर्चा करने और इसे लागू करने का मार्ग खोजने के लिए एक तकनीकी संसाधन समूह का गठन किया। इसके परिणामस्वरूप, दिशानिर्देशों का मसौदा तैयार किया गया, जिसे वर्ष 2024 के मध्य में ‘जीवन रक्षक उपचार बंद करने पर दिशानिर्देश’ के रूप में अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया, ताकि इस महत्वपूर्ण विषय पर जनता की राय मांगी जा सके। अब संभावना है कि इसे अंतिम रूप देकर देश के लिए एक ‘दिशानिर्देश’ के रूप में वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा। सर्वोच्च न्यायालय ने सभी राज्यों को देश के सभी चिकित्सा संस्थानों में इस नीति को लागू करने का निर्देश दिया है।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि अब यह प्रक्रिया काफी सरल हो गई है। प्राथमिक स्तर पर डॉक्टरों के एक बोर्ड (जिसमें इलाज करने वाला चिकित्सक भी शामिल होता है) को उस विशेष मामले में चिकित्सा उपचार की निरर्थकता प्रमाणित करनी होती है। इस पर परिवार के सदस्यों से चर्चा की जाएगी और उनकी सहमति प्राप्त की जाएगी। इसके बाद, द्वितीयक चिकित्सा बोर्ड, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) कार्यालय से एक मनोनीत सदस्य शामिल होगा, उस रोगी में चिकित्सा उपचार की निरर्थकता को प्रमाणित करेगा। उचित दस्तावेज़ीकरण और जानकारी न्यायिक मजिस्ट्रेट को भेजे जाने के बाद, जीवन रक्षक उपचार बंद किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.