-रिसर्च सोसाइटी ऑफ़ होम्योपैथी की तीसरी अंतरराष्ट्रीय होम्योपैथिक कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन 10 व 11 फरवरी को
सेहत टाइम्स
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अगले माह 10 और 11 फरवरी को देश विदेश के ख्याति प्राप्त होम्योपैथिक चिकित्सकों का जमावड़ा लगने जा रहा है। रिसर्च सोसाइटी ऑफ़ होम्योपैथी द्वारा तीसरी अंतरराष्ट्रीय होम्योपैथिक कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन 2024 का आयोजन लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान में किया जाएगा। इस कॉन्फ्रेंस की थीम ‘इमरजेंसी एक्यूट एंड क्रॉनिक डिजीजेज’ रखी गई है।
रिसर्च सोसाइटी ऑफ़ होम्योपैथी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ सीपी सिंह ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया है कि कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश से ख्यातिलब्ध होम्योपैथिक चिकित्सकों के स्पीकर के रूप में शामिल होने का कार्यक्रम है। इनमें डॉ जॉर्ज विथोलकस, डॉ कैथी मे लेमन, डॉ जावेद अख्तर, डॉ शाजी कुदियात, डॉ सुभाष सिंह, डॉ एस प्रवीण कुमार, डॉ रजत चट्टोपाध्याय, डॉ प्रदीप गुप्ता, डॉ सुनील शाह, डॉ शिशिर माथुर, डॉ धर्मेंद्र चक, डॉ दीपक शर्मा, डॉ नवनीत बिदानी और डॉ विजेंद्र प्रताप सिंह शामिल हैं।
कॉन्फ्रेंस की साइंटिफिक कमेटी के अध्यक्ष डॉ गिरीश गुप्ता ने बताया कि पहले दिन 10 फरवरी को डॉ अनुरुद्ध वर्मा मेमोरियल फर्स्ट साइंटिफिक सेशन होगा जबकि लंच के बाद डॉ गिरेंद्र पाल सेकंड साइंटिफिक सेशन आयोजित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त डॉ डीपी रस्तोगी थर्ड साइंटिफिक सेशन का आयोजन अगले दिन 11 फरवरी को होगा। डॉ गिरीश ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में विशेषज्ञ, प्रैक्टिशनर्स, शोधकर्ता, टीचर्स को एक मंच पर आने का अवसर मिलेगा जो कि होम्योपैथी को आगे बढ़ाने की दिशा में नए आयाम स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगा।
इस सम्मेलन के आयोजन में समिति के चेयरमैन प्रो अरविन्द वर्मा, फाइनेंस कमेटी के चेयरमैन डॉ नरेश अरोरा, डॉ एसडी सिंह, रिसेप्शन कमेटी के चेयरमैन डॉ एसएम सिंह, रिसेप्शन कमेटी के वाइस चेयरमैन डॉ बलिराम, डॉ सीपी सिंह, साइंटिफिक कमेटी के चेयरमैन डॉ गिरीश गुप्ता, डॉ एके सिंह, डॉ अमित नायक और डॉ वीएन तिवारी की विशेष भूमिका है।
इस कॉन्फ्रेंस के संयोजकों में डॉ डीके सोनकर, डॉ राजेश वर्मा, डॉ हेमलता, डॉ डीएस कुशवाहा, डॉ विजय पुष्कर, डॉ राजेंद्र राजपूत, डॉ अनिल मिश्रा, डॉ सुबोध त्रिपाठी, डॉ सीपी शर्मा, डॉ प्रदीप गुप्ता, डॉ सुषमा गोपाली, डॉ वीपी वर्मा तथा डॉ उत्पल कुमार शामिल हैं, जबकि आयोजन सचिवों में डॉ भक्त वत्सल, डॉ रेनू महेन्द्रा, डॉ निशान्त श्रीवास्तव, डॉ लुबना कमाल, डॉ गौरी शंकर, डॉ आदर्श त्रिपाठी, डॉ पंकज श्रीवास्तव और डॉ नूतन शर्मा शामिल हैं। इसी प्रकार सह आयोजन सचिवों में डॉ प्रदीप राय, डॉ राजेश गौतम, डॉ अनिरुद्ध कुमार वर्मा, डॉ रूपेश पाण्डेय, डॉ गौरांग गुप्ता, डॉ रुचि सिंह, डॉ ज्योति पंकज, डॉ अमित श्रीवास्तव और डॉ पीयूष शुक्ला शामिल हैं।