-46 नर्सिंग अधिकारियो को उप नर्सिंग अधीक्षक पद पर एवं 117 को सहायक नर्सिंग अधीक्षक पद पर प्रोन्नति
सेहत टाइम्स
लखनऊ। अंतत: इंतजार की घडि़यां समाप्त हुईं, किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन ने नर्सिंग अफसर की पदोन्नति की मांग इसी कैलेण्डर वर्ष में पूरी करते हुए जाते हुए साल के अंतिम पखवाड़े में नर्सिंग अफसरों को नये वर्ष का तोहफा दिया है। केजीएमयू प्रशासन द्वारा 16 दिसम्बर को नर्सिंग संवर्ग के 46 नर्सिंग अधिकारियो को उप नर्सिंग अधीक्षक पद पर एवं 117 को सहायक नर्सिंग अधीक्षक पद पर प्रोन्नत किये जाने के आदेश जारी किये हैं।
के जी एम यू नर्सेज़ एसोसिएशन के संरक्षक प्रदीप गंगवार को भी इसी पदोन्नति में उप नर्सिंग अधीक्षक का पद मिला है। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि पिछले लगभग छह माह से नर्सिंग अधिकारी पदोन्नति की मांग कर रहे थे। पदोन्नति होने से के जी एम यू में नर्सेज़ से संबंधित पॉलिसी तैयार करने एवं मरीज़ से संबंधित समस्याओं को कम करने और पेशेंट केयर व्यवस्थाओं को बेहतर करने में लाभ प्राप्त होगा।
उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से यह महसूस किया जा रहा था कि इन पदों के ख़ाली रहने से नर्सेज़ की ड्यूटी एवं कार्य में समस्यायें आ रही थीं। अब पद भरने से ऐसी समस्याओं से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि पदोन्नति होने से नर्सेज संवर्ग में ख़ुशी की लहर है।
उप नर्सिंग अधीक्षक के पद पर प्रोन्नत नर्सिंग अफसर
सहायक नर्सिंग अधीक्षक के पद पर प्रोन्नत नर्सिंग अफसर