Thursday , March 28 2024

और बढ़ा कोरोना की दूसरी लहर का कहर, यूपी में 3290, लखनऊ में 1041 नये केस

-राज्‍य में 14 तो लखनऊ में 6 लोगों की मौत, प्रदेश में इस समय 16,496 सक्रिय मरीज

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। कोविड 19 की दूसरी लहर का कहर उत्तर प्रदेश में और बढ़ गया है। पूरे राज्य में बीते 24 घंटों में 3290 कोरोना के नए केस सामने आए हैं जबकि 14 लोगों की मौत हुई है। कोरोना संक्रमण में शुरू से टॉप पर चल रही राजधानी लखनऊ में पाए गए नए मरीजों की संख्या एक हजार को पार करती हुई 1041 पहुंच गई है यही नहीं इस अवधि में यहां 6 लोगों की मौत भी हुई है राजधानी के हालात यह हैं कि इस समय पूरे जिले में 5408 सक्रिय केस हैं।

विभाग द्वारा आज 3 अप्रैल को जारी 24 घंटों की रिपोर्ट के अनुसार जिन 14 लोगों की मृत्यु हुई है उनमें लखनऊ में 6, शाहजहांपुर में दो तथा वाराणसी, आगरा, बलिया, रायबरेली, उन्नाव और भदोही में एक-एक व्यक्ति की मौत शामिल है। इस दौरान 750 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है इसके बाद अब तक ठीक हुए लोगों का कुल आंकड़ा छह लाख को पार करते हुए 6,00,577 पहुंच गया है जबकि कुल मौतों का आंकड़ा 8,850 हो गया है। पूरे राज्य में इस समय 16,496 सक्रिय मरीज हैं।

राजधानी लखनऊ के बाद सबसे ज्यादा मरीज प्रयागराज में पाए गए हैं यहां 299 जबकि वाराणसी में 226 नए मरीज मिले हैं, कानपुर नगर की बात करें तो यहां 171 नए मरीज चिन्हित किए गए हैं। अन्य जिलों में चित्रकूट और हमीरपुर को छोड़कर सभी जिलों में कोविड के नए मरीज मिले हैं इनमें गाजियाबाद में 55, गौतम बुद्ध नगर में 70,  मेरठ में 64, गोरखपुर में 92,  बरेली में 71, मुरादाबाद में 24, अलीगढ़ में 13, झांसी में 50, आगरा में 67, सहारनपुर में 47, मुजफ्फरनगर में 60, अयोध्या में 22, बाराबंकी में 32, बलिया में 31, लखीमपुर खीरी में 14,  मथुरा में 51, शाहजहांपुर में 10, जौनपुर में 17, देवरिया में 15, बुलंदशहर में 17, आजमगढ़ में 26, रायबरेली में 42, इटावा में 26, कुशीनगर में 17, रामपुर में 14, प्रतापगढ़ में 13, बस्ती में 19, गाजीपुर में 31, गोंडा में 14, सोनभद्र में 20, सुल्तानपुर में 25, चंदौली में 40, सीतापुर में 35, उन्‍नाव में 14, बिजनौर में 13, बहराइच में 19, बदायूं में 33, फिरोजाबाद में 29, सिद्धार्थनगर में 17, बांदा में 11, फतेहपुर में 10, शामली में 16, ललितपुर में 41, औरैया में 10, संत कबीर नगर में 13, कन्नौज में 10, मिर्जापुर में 15, संभल में 16, बलरामपुर में 15,  भदोही में 16 और अंबेडकर नगर में 10 मरीज मिले हैं, जबकि शेष जिलों में नए मिले मरीजों की संख्या इकाई में है।