Friday , March 29 2024

डॉ राजीव व डॉ विश्‍वास की जोड़ी बनी शीतकालीन टेनिस प्रतियोगिता की युगल विजेता

-उपविजेता रही वेदान्‍त व आयुष की जोड़ी ने दी कड़ी टक्‍कर

-स्‍माइल ट्रेन व एपी टेनिस एकेडमी ने आयोजित की टेनिस व कैरम प्रतियोगिता

-अच्‍छी सेहत के लिए खेल अत्‍यत्‍न महत्‍वपूर्ण : मनीष कुमार गुप्‍ता

सेहत टाइम्‍स

लखनऊ। जन्‍मजात कटे होठ व तालू का नि:शुल्‍क इलाज मुहैया करने वाली अमेरिकन संस्‍था स्‍माइल ट्रेन (हेल्‍थसिटी हॉस्पिटल) एवं एपी टेनिस एकेडमी के संयुक्‍त तत्‍वावधान में यहां गोमती नगर स्थित  एल्डिको एलिगेन्स परिसर में एक दिवसीय शीतकालीन टेनिस एवं कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। टेनिस युगल प्रतियोगिता में डॉ राजीव अग्रवाल व डॉ विश्‍वास वर्मा ने फाइनल में कड़े मुकाबले के 6-5 से जीत हासिल की, विनर जोड़ी को रनर रही वेदान्‍त खन्‍ना व आयुष की जोड़ी ने कड़ी टक्‍कर दी। इसके अतिरिक्‍त कैरम विजेता जोड़ी  रही डॉ एसपीएस तुलसी एवं डॉ सुबोध कुमार की, जबकि कैरम उपविजेता जोड़ी   राजीव रत्ना व जीएस श्रीवास्तव की रही। इसी प्रकार कैरम बाल वर्ग में विजेता आयरा साकिब तथा उपविजेता अंश शुक्ला रहे।

विजेताओं को समारोह के मुख्‍य अतिथि उत्‍तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री मनीष  कुमार गुप्ता और विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री प्रकाश मिश्रा ने पुरस्‍कार प्रदान किये। अपने सम्‍बोधन में मनीष कुमार गुप्‍ता ने कहा कि आज का दिवस विशेष है क्योंकि स्वास्थ्यवर्धक क्रियाकलापों से मनुष्य निरोग बना रहता है, विशेषकर 50 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग के लिए प्रातःकाल पैदल सैर, खेल व मनोरंजन शरीर व सेहत के लिए अत्यन्त लाभकारी हैं। उन्होंने कहा कि दूसरों की सेवा व दूसरों को नई जिन्दगी प्रदान करना ही सच्चे चिकित्सक की पहचान है जिसके चलते जनसाधारण चिकित्सक को भगवान के स्वरूप में देखते हैं। उन्होंने समस्त चिकित्सा वर्ग से अपील की कि मरीजों व तीमारदारों के प्रति और अधिक समर्पण के साथ मधुर भाषा का प्रयोग करें व संवेदनशीलता का परिचय दें जो कि पीड़ितों के लिए औषधि का काम करेगी।

विषिष्ट अतिथि प्रकाश मिश्रा ने इस आयोजन के लिए स्‍माइल ट्रेन व इसके प्रोजेक्ट डाइरेक्‍टर वरिष्‍ठ प्लास्टिक सर्जन डॉ वैभव खन्ना की प्रशंसा  करते हुए कहा कि चिकित्सा सेवा के इतर विभिन्न स्वास्थ्य जागरूकता व सामाजिक आयोजनों द्वारा जिस प्रकार डॉ वैभव समाज सेवा करते रहते हैं, इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। 

इससे पूर्व मुख्‍य अतिथि मनीष कुमार गुप्‍ता का स्‍वागत आयोजनकर्ता  डॉ वैभव खन्ना, समाजसेवी एवं मिलीशिल्प की निदेशक  डॉ मिलन खन्ना, एल्डिको एलिगेन्स रेजीडेन्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन  के अध्यक्ष एसके सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा जबकि विशिष्ट अतिथि प्रदेश प्रकाश मिश्रा का स्वागत स्माइलट्रेन प्रोजेक्ट के वरिष्ठ  प्लास्टिक सर्जन डॉ आदर्श कुमार व एल्डिको एलिगेन्स रेजीडेन्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव अरुण कुमार के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। इस मौके पर राज्‍यमंत्री द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।

आयोजन के दौरान उपस्थित विशिष्ट लोगों में एल्डिको एलिगेन्स रेजीडेन्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अभिभावक व पूर्व डीजीपी अरुण जैन, रिटायर्ड कर्नल बीपीएस तुलसी, स्वच्छ लखनऊ मिशन संयोजक सुनील कुमार मिश्रा, डॉ संजय धीरज, डॉ रवि शंकर, राजीव टिंगल,  पंकज वर्मा, डॉ रोमेश कोहली, डॉ सैफ शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ आदर्श कुमार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.