-बीते 24 घंटों में 7 लोगों की मौत, यूपी में अब तक 7788 मौतें
-यूपी में मिले नये 1703 मरीज, लखनऊ में चिन्हित हुए नये 240
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटों में सात और लोगों की मौत हुई है, इस प्रकार लखनऊ में कोविड से हुई मौतों का आंकड़ा एक हजार को पार कर 1002 पहुंच गया है, बीते 24 घंटों में नए मिलने वाले मरीजों की संख्या में थोड़ी कमी आई है और इस दौरान 240 नए मरीज सामने आए हैं। पूरे प्रदेश की बात करें तो बीते 24 घंटों में 29 लोगों की मौत हुई है तथा 1703 नए मरीज चिन्हित हुए हैं।
1 दिसंबर को जारी 24 घंटों की रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ में 7 मौतों के अलावा मेरठ, इटावा में तीन-तीन, वाराणसी, बहराइच और बलरामपुर में दो-दो लोगों की तथा कानपुर नगर, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर, आजमगढ़, बुलंदशहर, गोंडा, चंदौली, जालौन, बांदा और श्रावस्ती में एक-एक मौत हुई है।
संक्रमित पाए गए मरीजों में सर्वाधिक 240 लखनऊ में, मेरठ में 156, गाजियाबाद में 127, आगरा में 113 और गौतम बुद्ध नगर में 112 मरीज पाए गए हैं। प्रदेश के बाकी जिलों में नए मिलने वाले मरीजों की संख्या 100 से कम है जबकि देवरिया जिले में इस दौरान कोई नया मरीज नहीं मिला है।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,43,787 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 1,94,66,550 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में 23,670 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। होम आइसोलेशन में 11,025 लोग हैं। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 2357 लोग इलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त बाकी मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2059 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक कुल 5,14,087 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत 94.23 है।