Friday , March 29 2024

साथी प्रत्‍याशियों ने पर्चा वापस लेकर निर्विरोध चुन लिये पदाधिकारी

केजीएमयू शिक्षक संघ 2018-2020 चुनाव में नहीं आयी मतदान की नौबत  

डॉ नवनीत कुमार , डॉ संतोष कुमार , डॉ राजीव गर्ग

लखनऊ। केजीएमयू शिक्षक संघ 2018-2020 का चुनाव में सभी पदाधिकारियों ने निर्विरोध जीत हासिल कर ली है। मुख्‍य रूप से अध्‍यक्ष और महामंत्री पद पर टक्‍कर की उम्‍मीद जतायी जा रही थी क्‍योंकि अध्‍यक्ष पद के लिए चार और महामंत्री पद के लिए तीन नामांकन भरे गये थे। बाकी पदों के लिए भी सिर्फ एक-एक प्रत्‍याशी ने पद संख्‍या के अतिरिक्‍त नामांकन किया था, लेकिन अध्‍यक्ष पद के तीन, महामंत्री पद के दो और बाकी पदों के एक-एक प्रत्‍याशी के नाम वापस लेने के कारण मतदान की नौबत ही नहीं आयी। अध्‍यक्ष पद पर डॉ नवनीत कुमार और महामंत्री पद पर डॉ संतोष कुमार निर्वाचित घोषित किये गये हैं।

 

चुनाव अधिकारी डॉ. जी.पी. सिंह व डॉ. आर.ए.एस. कुशवाहा ने जानकारी दी है कि केजीएमयू शिक्षक संघ के चुनाव में अध्‍यक्ष पद के लिए डॉ. नवनीत कुमार, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. संजय खत्री व डॉ. विनोद जैन ने नामांकन किया था, लेकिन विश्वविद्यालय के हित एवं डॉ. नवनीत कुमार के पक्ष में बाकी लोगों ने अपना नामांकन वापस ले लिया, जिसके परिणामस्वरूप डॉ. नवनीत कुमार को अध्यक्ष पद हेतु निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। उपाध्यक्ष के तीन पदों के सापेक्ष डॉ. अनूप कुमार वर्मा, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. विजय कुमार एवं डॉ. जितेंद्र कुमार राव ने नामांकन किया था, जिसमें से डा. मनोज कुमार ने अपना नामांकन वापस ले लिया, जिसके परिणामस्वरूप चिकित्सा संकाय के लिए डॉ. अनूप कुमार वर्मा व डॉ. विजय कुमार एवं दंत संकाय से डॉ. जितेंद्र कुमार राव निर्विरोध उपाध्यक्ष घोषित किए गए।

 

उन्‍होंने बताया कि इसी प्रकार महासचिव के एक पद के सापेक्ष डॉ अविनाश अग्रवाल, डॉ. संतोष कुमार व डॉ नईम अहमद ने नामांकन किया था, लेकिन विश्वविद्यालय हित व डॉ. संतोष कुमार के पक्ष में अन्य लोगों ने अपना नामांकन वापस ले लिया, जिसके परिणामस्वरूप डॉ. संतोष कुमार को महासचिव पद पर निर्विरोध चयनित घोषित किया गया। संयुक्त सचिव के छह पदों के सापेक्ष डॉ. शिवली, डॉ. राकेश कुमार दीवान, डॉ. शीतल वर्मा, डॉ. वाणी गुप्ता, डॉ. सरिता सिंह, डॉ. भास्कर अग्रवाल एवं डॉ. कमलेश्वर सिंह ने नामांकन किया था, जिसमें से डॉ. शीतल वर्मा ने अपना नाम वापस ले लिया, जिसके परिणामस्वरूप शेष छह उम्मीदवार संयुक्त सचिव हेतु निर्वाचित घोषित किए गए।

 

कोषाध्यक्ष के एक पद के सापेक्ष डॉ. मोहम्मद परवेज एवं डॉ राजीव गर्ग ने नामांकन किया था, जिसमें से डॉ. परवेज़ ने डॉ. गर्ग के पक्ष में अपना नामांकन वापस ले लिया और परिणामस्वरूप डॉ. राजीव गर्ग निर्विरोध कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए। इसी प्रकार सह कोषाध्यक्ष के दो पदों के सापेक्ष डॉ. सुमित रूंगटा, डॉ. सौम्या सिंह एवं डॉ. कौशल किशोर अग्रवाल ने नामांकन किया था, जिसमें से डॉ. सौम्या सिंह ने अपना नाम वापस ले लिया और शेष दोनों सहकोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित कर दिए गए। केजीएमयू शिक्षक संघ का चुनाव बहुत ही सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ और प्रस्तावित 20 सितम्बर की मतदान प्रक्रिया की आवश्यकता नहीं पड़ी और चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया।