-ब्लड बैंक का भी भ्रमण कर किया ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन
सेहत टाइम्स
लखनऊ। यहां गोमती नगर स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो0 सी0एम0 सिंह ने आज 16 मार्च को संस्थान में स्थित थैलेसीमिया डे केयर सेन्टर का भ्रमण किया गया। भ्रमण के समय वार्ड में भर्ती बच्चों सौर्य जैसवाल अजहरूल खान, प्रियापाल, सुष्मिता सिंह, सुशान्त, लाईवा, अरमान एवं अविनाश सिंह से वार्ड से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। निदेशक द्वारा बच्चों को गिफ्ट भी दिये गये तथा नोडल आफीसर द्वारा थैलेसीमिया प्रबन्धन के लिए डे केयर सेन्टर के बारे में जानकारी दी गयी।
ज्ञात हो कि संस्थान में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए एक वार्ड की स्थापना की गयी है। इसी का जायजा लेने नए निदेशक पहुंचे। वार्ड में भर्ती अविनाश सिंह द्वारा बताया गया कि थैलेसीमिया पीड़ित होने के पश्चात भी जनपद गोरखपुर में ‘फाइट अगेन्स्ट थैलेसीमिया संस्था’ चलाने का कार्य किया जा रहा है। संस्था द्वारा नेपाल एवं निकटतम जनपदों के रोगिया को थैलेसीमिया रोकने एव्ं उचित प्रबन्धन पर कार्य किया जा रहा है। थैलेसीमिया पीडित बच्चों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए निदेशक को बताया कि इस सेन्टर पर बहुत अच्छी सुविधायें उपलब्ध हैं।
ब्लड बैंक प्रभारी एवं नोडल आफिसर थैलेसीमिया डे केयर सेन्टर डा0 वी0के0 शर्मा ने निदेशक को बताया गया कि संस्थान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा वित्तपोषित थैलेसीमिया डे केयर सेंटर जुलाई 2023 से क्रियान्वित है, जो कि प्रदेश का पहला केन्द्र है, यहां थैलेसीमिया रोगी के लिए ओपीडी, आयरन चिलेशन एवं अन्य दवाओं के साथ बिना प्रतिस्थापित के निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराया जाता है। मरीजों को उनकी ब्लड ट्रान्सफ्यूजन की तिथियों के बारे में पहले से ही सूचित कर दिया जाता है ताकि वे बिना किसी प्रतीक्षा समय के साथ ब्लड ट्रान्सफ्यूजन की सुविधा प्राप्त कर सकें। थैलेसीमिया सोसाइटी लखनऊ ने बच्चों के लिए एक प्ले रुम डे केयर सेन्टर में स्थापित किया है। हमारे केन्द्र द्वारा प्रदान की गई इन सुविधाओं के कारण आज तक ब्लड ट्रांस्फ्यूजन कराने वाले रोगियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही रही है] थैलेसीमिया डे केयर सेंटर में 160 थैलेसीमिया रोगीयों को पंजीकृत किया जा चुका है और रोगी हर 15 से 30 दिनों में ब्लड ट्रांस्फ्यूजन कराते है। अब तक संस्थान के डे केयर सेन्टर में 916 यूनिट ब्लड ट्रांस्फ्यूजन हो चुका है। निदेशक द्वारा रक्तकोष का भी भ्रमण कर स्वैच्छिक रक्त दान शिविर का उदघाटन किया गया।
ग्रुपिंग एवं क्रॉस मैचिंग के बाद रक्त उपलब्ध कराया जा रहा
डा0 वी0के0 शर्मा ने बताया कि रक्तकोष में आटोमेटिक इम्यूनोहिमैटोलोजी एनालाइजर का संचालन आरंभ हो चुका है, जिससे रोगियों को ग्रुपिंग एवं क्रॉस मैचिंग करके उच्चगुणवत्ता का रक्त उपलब्ध कराया जा रहा है। इस मशीन के द्वारा थैलेसीमिया, कैसर व अन्य रोगियों को का एन्टीबाडीस्क्रीनिंग एवं फिनोटाइपिंग करके रक्त एवं रक्त अवयव उपलब्ध कराया जा रहा है। रक्त कोष में ल्यूकोडिपिलिटेड रक्त एवं रक्त अवयव भी उपलब्ध कराया जा रहा है।