Saturday , April 27 2024

ठंड और कुहासे की चादर में लिपटी सुबह से बेपरवाह होकर वादा निभाया मुख्य सचिव ने

-कैंसर को मात दे चुके बच्चों व किशोर-किशोरियों के साथ रैली में साइकिल चला कर किया जागरूक

-लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ने अंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस के अवसर पर आयोजित किया कार्यक्रम

-लोहिया संस्थान में बाल कैंसर विभाग की स्थापना किए जाने की घोषणा की राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने

सेहत टाइम्स

लखनऊ। ठंड के साथ कोहरे की चादर लिपटी हुई 15 फरवरी की सुबह गोमती नगर स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के प्रांगण में नीले रंग की हुडी पहनकर स्पोर्ट्स साइकिल पर सवार एक शख्स कैंसर पर विजय प्राप्त कर चुके बच्चों से किया वादा निभाना पहुंचे। यह शख्स थे सूबे के प्रशासनिक मुखिया दुर्गा शंकर मिश्रा, और मौका था अंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस के अवसर पर व्यापक जनता जागरूकता अभियान के तहत साइकिल रैली के आयोजन का।

दरअसल बीती 1 फरवरी को जब लोहिया संस्थान के पीडियाट्रिक ऑंकोलॉजी वार्ड का उद्घाटन करने मुख्य सचिव आये थे तो वहां पर उपस्थित कैंसर को मात दे चुके बच्चों व किशोर किशोरियों ने, उनके साथ साइकिल चलाकर रैली के माध्यम से जनता को जागरूक करने का अनुरोध किया था जिसे दुर्गा शंकर मिश्र ने सहर्ष स्वीकार कर लिया था। प्रातः काल 6:45 बजे डॉ० राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के प्रशासनिक भवन से 1090 चौराहे तक लगभग 200 साइकिल सवारों की महा साइकिल रैली का ढोल-नगाड़े और गाजे-बाजे के साथ आयोजन हुआ।

लोहिया संस्थान की निदेशक प्रो सोनिया नित्यानंद ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया, उनके साथ में रहीं महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण, ऊ०प्र०, किंजल सिंह तथा NGO CanKids की संस्थापक अध्यक्ष पूनम बगाई व सह-संस्थापक सोनल। रैली में बाल कैंसर संबंधी आवश्यक सूचनाओं से लैस तथा फूलमालाओं से लदी-फंदी एक खुली हुई विंटेज जीप गाड़ी, जिसमें जनता को बुलंद आवाज में स्लोगंस व अन्य आवश्यक सूचनाओं के माध्यम से, स्वयं लाउडस्पीकर हाथ में लेकर जागरूक करने की कमान संभाली कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो एपी जैन तथा पूनम बगाई ने।

लगभग तीन घंटे तक 1090 चौराहे पर लोहिया संस्थान और कैनकिड्स द्वारा मुख्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित राज्य मंत्री चिकित्सा शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं शिशु कल्याण व संसदीय कार्य मंत्री, मयंकेश्वर शरण सिंह ने लोहिया संस्थान में एक अलग बाल कैंसर विभाग की स्थापना किए जाने की घोषणा की। इस मौके पर कैंसर सर्वाइवर बच्चों ने नुक्कड़ नाटक फ्लैश मोब में अपनी कहानियों के माध्यम से उपस्थित समस्त जन समुदाय को संबोधित करते हुए जागरूक किया। कैंसर रोग से मुक्त एक किशोर और किशोरी जोड़े ने अपने आप को एक दूसरे का जीवन साथी चुने जाने तथा दांपत्य जीवन में बंधने की प्रतिबद्धता के बाद मंत्री के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया।

इस मौके पर सचिव, चिकित्सा शिक्षा पवन सिंह, केजीएमयू की कार्यपालक कुल सचिव अर्चना जायसवाल, कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ सक्षम सिंह, लोहिया संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो एके सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ विक्रम सिंह, डॉ शैली महाजन, प्रशासनिक अधिकारी अभिषेक पांडे, पीआरओ मीना जौहरी, निमिषा सोनकर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.