-एक ही संकल्प, हराना है कोरोना वायरस को
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। किसी भी चीज के बारे में जागरूक करने के लिए जरूरी नहीं है कि कोई समारोह का आयोजन किया जाय, जागरूक कहीं भी, कभी भी किया जा सकता है। आजकल कोरोना वायरस से निपटने के लिए इससे बचाव को लेकर हर स्तर पर जानकारी देने का कार्य चल रहा है। इसके तहत आईएमए लखनऊ के अध्यक्ष (2017) डॉ पीके गुप्ता ने आज सड़क पर बच्चों को हाथ धोने का सही तरीका बताते हुए जागरूक किया।
सामाजिक सरोकार मंच के बैनर तले आउटरीच प्रोग्राम के तहत डॉ गुप्ता के साथ डॉ नीरज मिश्रा और दुर्गेश ने बच्चों को साबुन देकर यह बताया कि मौजूदा समय में चल रहे कोविड-19 वायरस से बचने के लिए हाथ धोते रहना कितना आवश्यक है। उन्होंने बच्चों को बताया कि किस प्रकार 20 सेकंड तक हाथों को आगे-पीछे, उंगली के बीच में धोने का सही तरीका है।