Friday , April 19 2024

पत्रकारों पर हो रहे उत्‍पीड़न के विरोध में उपजा का धरना, ज्ञापन

मांगों को लेकर मुख्‍यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया

लखनऊ। पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न के विरोध में यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) के प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी व जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों की ओर से यहां हजरतगंज स्थित अम्बेडकर मूर्ति के समक्ष शांतिपूर्ण धरना दिया गया तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम को सौंपा।

आरोप लगाया गया कि पत्रकारों पर आये दिन हो रहे हमले एवं जिन अखबारों द्वारा निष्पक्ष खबरों का प्रकाशन किया जा रहा है तो उनपर एफ आई आर दर्ज की जा रही है। धरना प्रदर्शन से संबंधित ज्ञापन में पत्रकार हितों के तमाम बिंदुओं को भी शामिल किया गया। इसके कहा गया है कि विभिन्न जनपदों में खबर लिखने अथवा दिखाने पर प्रशासन द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है। अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन में कहा गया है कि पत्रकारों पर दर्ज हुए मुकदमे की उच्चस्तरीय जांच कराकर मामले को निस्तारित करने की मांग की गयी है। इसके अलावा अन्‍य मांगों में कहा गया है कि देश के अन्य राज्यों की तरह पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाये, देश के विभिन्न राज्यों की ही तरह 60 वर्ष के ऊपर वरिष्ठ पत्रकारों को पेंशन योजना के तहत 15 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जाये, प्रदेश के विभिन्न जनपदों में रियायती दर पर भूखण्ड/भवन उपलब्ध कराये जायें तथा राज्य मुख्यालय की तरह विभिन्न जनपदों में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाये।

शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष रतन दीक्षित, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष संतोष यादव, प्रदेश मंत्री श्याम चन्द्र श्रीवास्तव, एनयूजेआई सदस्य पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, संरक्षक मण्डल के प्रमोद गोस्वामी, अजय कुमार, वीर विक्रम बहादुर मिश्र, वीरेंद्र सक्सेना, प्रदेश उपाध्यक्ष शिव मनोहर पाण्डेय, सर्वेश सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री सन्तोष भगवन, प्रदेशमंत्री हरीश सैनी, रत्नाकर मौर्य, वाराणसी इकाई के जिलाध्यक्ष व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.अरविंद सिंह, चन्दौली जिलाध्यक्ष दीपक सिंह, सरदार महेंद्र सिंह, सुल्तानपुर इकाई के जिलाध्यक्ष अनिल द्विवेदी उपाध्यक्ष अनुराग द्विवेदी, मनोज शर्मा, निसार अहमद, महामंत्री इन्द्रनारायण तिवारी,सुधा सिंह, महेश नारायण द्विवेदी, घनश्याम मिश्रा, दीपक श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, गंगा यादव,राकेश तिवारी, पंकज पाण्डेय, बृजेश श्रीवास्तव, विजय गिरि, दुर्गेश तिवारी, डॉ. धर्मेन्द्र कुमार तिवारी, महेश चंद्र, इंद्र बहादुर सिंह, लखनऊ जिला उपाध्यक्ष अनुपम चौहान, के. के. सिंह, एसवी सिंह, अनूप मिश्रा, आशीष मौर्य समेत उपजा सुलतानपुर के सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।