Monday , August 18 2025

…ताकि बुजुर्ग करें अपनी देखभाल तथा समझें टीकाकरण का महत्‍व

-वरिष्‍ठ नागरिकों का चेकअप व टीकाकरण के लिए शिविर आयोजित किया टेंडर पाम हॉस्पिटल ने

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। गोमती नगर एक्सटेंशन स्थित टेंडर पाम अस्पताल में 29 नवंबर को जेरिएट्रिक हेल्थ चेकअप और टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य उत्‍तर प्रदेश के लोगों, विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के बीच अपने स्‍वास्‍थ्‍य की देखभाल कर बीमारी से बचने की आदत डालना था।

शिविर में लोगों की भारी भागीदारी ने यह सुनिश्चित किया कि हमारे वरिष्ठ नागरिकों के देखभाल के प्रति झुकाव को प्रदर्शित किया। टेंडर पाम अस्पताल “वी लव टू केयर” के अपने आदर्श वाक्य का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है।

अध्यक्ष डॉ अनुभा यादव ने बताया कि हम नियमित रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए विभिन्न शिविरों का आयोजन करने और उन्‍हें टीकाकरण के महत्व के बारे में निकट भविष्य में शिक्षित करने की योजना बना रहे हैं, ताकि बुजुर्ग बीमारी से बचे रहें।