हेल्थ सिटी ट्रॉमा सेंटर ने महाअष्टमी पर सम्मानित किया मातृ शक्ति को
लखनऊ। स्माइल ट्रेन स्वयंसेवी संस्था के अंतर्गत हेल्थ सिटी ट्रॉमा सेन्टर एवं सुपरस्पेशियालिटी हास्पिटल, गोमती नगर लखनऊ में महाअष्टमी के पावन अवसर पर देवी मां के वात्सल्य स्वरूप को नमन करते हुये एक विषेष समारोह में उन कुछ माताओं जिनकी सन्तानें जन्म से ही कटे होंठ अथवा कटे तालू की बीमारी के चलते प्राकृतिक मुस्कान एवं सौन्दर्य से वंचित थीं उन बच्चों का निःशुल्क उपचार कर पुनः उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेरकर उन्हें प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत किया गया।
युवा नेता एवं संयोजक भारतीय जनता पार्टी, उत्तर प्रदेश व केन्द्रीय गृहमंत्री, राजनाथ सिंह के पुत्र नीरज सिंह समारोह के मुख्य अतिथि थे, उन्होंने प्रोत्साहन एवं पुरस्कार वितरण करने के पश्चात अपने उद्बोधन में स्माइल ट्रेन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डा0 वैभव खन्ना के नेतृत्व में किये जा रहे निःशुल्क उपचार के कार्य को अत्यन्त प्रशंसनीय एवं वन्दनीय बताया। उन्होंने समारोह में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि मान्यता स्वरूप बच्चों में ईश्वर का वास होता है और जन्मजात बीमारी से पीड़ित ऐसे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान वापस लाना वाकई ईश्वरीय कार्य है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में आयुष्मान भारत योजना की परिकल्पना एवं संकल्प को साकार करने की दि्शा में स्माइल ट्रेन अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है तथा वे व्यक्तिगत एवं पार्टीस्तर पर स्माइल ट्रेन के अन्र्तगत उपलब्ध निःशुल्क उपचार की सुविधा को जन-जन तक पहुंचाने में जिलास्तर से लेकर प्रदे्शस्तर एवं दे्शस्तर तक अपना सहयोग प्रदान करेंगे।
समारोह में उपचारित बच्चों एवं उनके माता-पिता को स्माइल कैप, स्माइल टी-शर्ट तथा विशेष उपहार देकर प्रोत्साहित करने के अलावा स्माइल ट्रेन के माध्यम से समाज सेवा में अभूतपूर्व योगदान हेतु सुनील कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष- भारतीय जनता पार्टी एवं संयोजक – स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति जिनमें कुमार अशोक पाण्डेय (पूर्व राज्यमंत्री) प्रदेश संयोजक – जन सेवाएं, आपदा राहत एवं धर्मार्थ कार्य, विवेक सिंह तोमर, वरिष्ठ बीजेपी नेता एवं नरेन्द्र देवड़ी (पूर्व पार्ष्द) को मुख्य अतिथि द्वारा स्माइल ट्रेन की मुस्कान प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में अभिषेक श्रीवास्तव, प्रो0 राजीव त्रिपाठी एवं प्रो0 अखिलेश शुक्ला की उपस्थिति विशेष रही। समारोह का संचालन वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन डॉ आदर्श कुमार के द्वारा किया गया।