Friday , March 29 2024

एसजीपीजीआई में विभिन्‍न विषयों में शोध करने वाले सर्वश्रेष्‍ठ 11 शोधार्थियों को सम्‍मान

-सर्वश्रेष्‍ठ सीनि‍यर रेजीडेंट डॉ आकाश माथुर, बेस्‍ट नर्सिंग स्‍टाफ सरोज लता गौतम

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई के आज मनाये गये स्थापना दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेजिडेंट डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, टेक्नीशियंस तथा सर्वश्रेष्‍ठ शोधार्थियों को भी मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ द्वारा सम्मानित किया गया।

संस्‍थान द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार जिन लोगों को सम्‍मानित किया गया, उनमें सर्वश्रेष्‍ठ सीनियर रेजिडेंट के रूप में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के डॉ आकाश माथुर (डीएम), एंडोक्राइन सर्जरी के डॉ विक्रम (एमसीएच) तथा एनेस्‍थीसियोलॉजी की डॉ श्रुति (एमडी) शामिल हैं। इसी प्रकार सिस्टर ग्रेड वन में बेस्ट नर्सिंग स्टाफ सरोज लता गौतम को, सिस्टर ग्रेड 2 अस्‍पताल प्रशासन में बेस्ट नर्सिंग स्टाफ ढिखिल को, टेक्नीशियन ग्रेड 2 में बेस्ट टेक्नीशियन माइक्रोबायोलॉजी के वीके मिश्रा को सम्‍मानित किया गया है।

इसके अतिरिक्त सर्वश्रेष्ठ 11 शोधार्थियों के तहत मेडिसिन में पीडियाट्रिक गैस्ट्रोएंटरोलॉजी की डॉ अंशु श्रीवास्तव, नियोनाटोलॉजी की डॉ कीर्ति नरांजे, रेडियोथैरेपी की डॉ शगुन मिश्रा तथा पीडियाट्रिक गैस्ट्रोएंटरोलॉजी की डॉ मोनिका सेन शर्मा को सम्मानित किया गया है। इसके अलावा सर्जिकल में एंडोक्राइन सर्जरी के डॉ गौरव अग्रवाल, न्यूरो सर्जरी के डॉ आनंद मेहरोत्रा तथा सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी की डॉ सुप्रिया शर्मा को सम्मानित किया गया है। इसके अतिरिक्त प्री/पैरा/बेसिक में हेमोटोलॉजी एंड स्टेम सेल रिसर्च सेंटर की डॉ सोनिया नित्यानंद, हेमेटोलॉजी के डॉ खलीकुर्रहमान, मॉलीकुलर मेडिसिन एंड बायोटेक्नोलॉजी के डॉ आलोक कुमार और एंडोक्राइनोलॉजी के डॉ रोहित एंथनी सिन्हा को सम्मानित किया गया है।