Saturday , January 24 2026

नव वर्ष चेतना समिति ने रक्तदान शिविर लगाकर दी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि

-आरआर इंस्टीट्यूट ऑफ मॉडर्न टेक्नोलॉजी परिसर में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 41 लोगों ने किया रक्तदान

सेहत टाइम्स

लखनऊ। गुलाम भारत की आजादी के लिए ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ जैसा नारा बुलंद करने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती पर नव वर्ष चेतना समिति के तत्वावधान में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 23 जनवरी को आयोजित इस शिविर को यहां बख्शी का तालाब स्थित आरआर इंस्टीट्यूट ऑफ मॉडर्न टेक्नोलॉजी, सीतापुर रोड, लखनऊ में किया गया। शिविर में 41 लोगों ने रक्तदान का पुनीत कार्य किया।

नव वर्ष चेतना समिति के इस शिविर के आयोजन में आरआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स (आरआरजीआई) और रोटरी क्लब इलीट लखनऊ का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। रक्तदान प्रक्रिया का संचालन किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ब्लड बैंक की टीम द्वारा किया गया। सर्द मौसम के बीच खिली धूप में प्रात: करीब 11 बजे प्रारम्भ हुए इस शिविर में रक्तदान करने वालों में नव वर्ष चेतना समिति की तरफ से डॉ सुनील अग्रवाल, राकेश कुमार यादव, रघुराज शर्मा एवं आर आर इंस्टीट्यूट के डाइरेक्टर चित्रांशु अग्रवाल के साथ ही इंस्टीट्यूट के छात्रों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।

नववर्ष चेतना समिति के अध्यक्ष रो. डॉ गिरीश गुप्ता, सचिव डॉ सुनील अग्रवाल, शिविर के संयोजक व रोटरी क्लब इलीट के संस्थापक रो. अजय सक्सेना सहित अन्य ने विशेषकर रक्तदाता छात्रों के पास व्यक्तिगत रूप से जाकर उनका उत्साहवर्धन किया। रोटरी क्लब इलीट लखनऊ द्वारा रक्तदान को लेकर अत्यन्त महत्वपूर्ण जानकारियों को डिस्प्ले के माध्यम से शिविर स्थल पर आने वाले लोगो को जागरूक किया गया। रक्तदाताओं को अध्यक्ष डॉ गिरीश गुप्ता, उपाध्यक्ष सुधीर हलवासिया एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा रक्तदाताओं को सम्मान व प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।

विशेष सहयोग के लिए समिति द्वारा आरआरजीआई के चेयरमैन अनिल अग्रवाल तथा केजीएमयू के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो तूलिका चंद्रा को स्मृति चिन्ह दिया गया। आयोजकों ने आरआरजीआई के हॉस्टल वार्डन महेन्द्र सिंह का विशेष आभार जताया। शिविर में नव वर्ष चेतना समिति के उपाध्यक्ष रो. सुमित तिवारी, डॉ रंजना द्विवेदी, शिविर संयोजक आरएस सचदेवा, सह सचिव एसके त्रिपाठी, कार्यकारिणी सदस्य रघुराज शर्मा, कार्यालय प्रभारी अरुण कुमार मिश्रा, सह प्रभारी कमलेन्द्र मोहन, रो. लबीर सिंह बिष्ट की भी विशेष उपस्थिति रही।