Saturday , November 23 2024

सेंटा ने अचानक वार्ड में पहुंचकर कर भर्ती बच्‍चों से कहा, मेरी क्रिसमस…

-केजीएमयू के बाल हड्डी रोग विभाग में भर्ती बच्‍चों को बांटी गयीं मिठाइयां व चॉकलेट

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। क्रिसमस डे की धूम आज सभी तरफ रही। केजीएमयू के बाल हड्डी रोग विभाग में भर्ती बच्‍चों के बीच अचानक कई सेंटा पहुंचे और उन्‍हें मिठा‍इयां और चॉकलेट दीं तो बच्‍चों के चेहरों पर खुशी छा गयी।

विभागाध्‍यक्ष डॉ अजय सिंह ने बताया कि वार्ड में भर्ती बच्चों के लिए रेजीडेंट्स, फेलो और नर्सिंग स्टाफ ने आज सेंटा क्‍लॉज बन कर उन्‍हें मिठाइयां और चॉकलेट बांटीं। उन्‍होंने कहा कि बच्‍चों के चेहरों पर मुस्‍कान देना तो वैसे भी बहुत सराहनीय है, लेकिन यहां भर्ती इन बच्‍चों को अचानक इस तरह से उपहार देकर रेजीडेंट्स, फेलो और नर्सिंग स्टाफ ने वास्‍तव में अत्‍यंत सराहनीय कार्य किया है। डॉ अजय सिंह ने सभी को क्रिसमस की शुभकामनायें देते हुए इन सभी सेंटा क्‍लास को धन्‍यवाद दिया।