Friday , March 29 2024

शंकराचार्य की अगुवाई में सनातन संस्कृति को पुनर्जीवित करने का संकल्प

देश के कोने कोने से लखनऊ आये दिग्गजों ने लिया नैमिष और अयोध्या में ऋतंभरा प्रज्ञा पीठम विश्वविद्यालयों की स्थापना का संकल्प

लखनऊ में राष्ट्रीय चिंतन शिविर का आयोजन

सेहत टाइम्स
लखनऊ।
भारत की सनातन संस्कृति, ज्ञान, और गौरवशाली मूल्यों की पुनर्स्थापना के संकल्प के साथ धर्म नगरी एवं पुण्य तीर्थ नैमिषारण्य तथा मर्यादपुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या धाम को केंद्र मे रखते हुए शेषावतार भगवान लक्ष्मण की नगरी लखनऊ में रामेश्वरम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, सीतापुर रोड परिसर में सोमवार 13 जून को एक राष्ट्रीय चिंतन शिविर का आयोजन ब्रह्मसागर महासंघ द्वारा किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और वेद मन्त्रों की ऋचाओं स्वस्तिवाचन के साथ हुई।


रामेश्वरम ग्रुप के मुखिया राजेंद्र शुक्ल द्वारा सभी मेहमानों का तिलक चन्दन, अक्षत, पुष्प द्वारा स्वागत किया गया, कश्मीर से आये शारदा पीठाधीश्वर आदि शंकराचार्य स्वामी अमृतानंद सरस्वती ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में ब्रह्मसागर की इस संकल्पना को पूरा सहयोग देने का आशीर्वाद दिया है।

शंकराचार्य की अगुवाई में इस ऐतिहासिक संगोष्ठी मे देश के कोने कोने से आये प्रख्यात आध्यात्मिक धर्मगुरु, चिंतक, वैज्ञानिक, शिक्षाविद, वैदिक मर्मज्ञ, ब्रह्मांडीय ऊर्जाशास्त्री, सनातनी इतिहासकार, तकनीकी विशेषज्ञ, प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी सहित मनीषा जगत की महान विभूतियों ने हिस्सा लिया।


इस अवसर पर ब्रह्मसागर महासंघ की लघु पुस्तिका (विवरणिका) का विमोचन भी किया गया।धन्यवाद ज्ञापन ब्रह्मसागर के उपाध्यक्ष पूर्व आईएएस चन्द्रिका प्रसाद तिवारी ने किया।

पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक डॉ बी एन रमेश, भारतीय सेना के मेजर जनरल नरपति सिंह राज पुरोहित, रविशंकर, गुजरात के डॉ जयप्रकाश नारायण द्विवेदी निदेशक श्री द्वारकाधीश संस्कृत अकैडमी एंड इन्डोलोजिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट,दिल्ली विश्वविद्यालय से डॉ अनुराग मिश्रा, करनालसे स्वामी संपूर्णानंद सरस्वती, अयोध्या से ज्योतिषाचार्य राकेश तिवारी, आईएएस अधिकारी और पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी, चिन्मय मिशन के आचार्य कौशिक चैतन्य सहित देश के अलग-अलग अंचलों से आये आध्यात्मिक जगत और मनीषा जगत सहित सभी विद्वतजनों ने शिक्षा और ज्ञान को केंद्र में रखकर भारत को विश्व स्तर पर पुनः उसके तीनों आयामों भौतिक, बौध्दिक और आध्यात्मिक उत्कृष्टता के साथ वैभवशाली गौरवशाली मूल्यों मर्यादाओं को पुनर्जीवित करने पर अपने अपने विचार रखे।

प्रख्यात अन्तरिक्ष वैज्ञानिक, भारत वैभव ग्रन्थ के लेखक और भारत के तीन प्रधानमंत्रियों के सलाहकार रहे डॉ ओम प्रकाश पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत के गौरवशाली इतिहास में अद्भुत भारतीय ब्रह्मांडीय ज्ञान, विज्ञान, कला, संगीत, त्याग, तपस्या, ऋषि, मुनि, सिद्ध, वीर योद्धाओं, स्थापत्य कला, आयुर्वेद सहित अनेक परा अपरा विद्याओं द्वारा हम विश्व में सर्वश्रेष्ठ और हर क्षेत्र में आत्म निर्भर हुआ करते थे इसके पीछे प्रमुख कारण था हमारी भारतीय शिक्षा पद्धति, हमें पुनः भारतीय शिक्षा पद्धति को पुनर्स्थापित करके मानव से महामानव बनाने का संकल्प लेकर परम वैभव से सुसज्जित, विश्व-वन्दित चिर-अखंडित राष्ट्र की संकल्पना को साकार करना होगा, इसके लिए हमारा अगला कदम आगामी दो वर्षों में नैमिषारण्य तीर्थ क्षेत्र में ऋतंभरा प्रज्ञा पीठम स्थापना करना है।

इस अवसर पर ब्रह्मसागर महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष व सेवा निवृत्त आईएएस अधिकारी कैप्टेन संतोष कुमार द्विवेदी ने कहा कि हम सब अवगत हैं कि नालन्दा विश्वविद्यालय,विक्रमशिला विश्वविद्यालय व तक्षशिला विश्वविद्यालय की शिक्षा पद्धति के चलते ही हमारी भौतिक, मानसिक और आध्यात्मिक उन्नति चरमोत्कर्ष पर थी और सम्पूर्ण विश्व में हमारे देश को विश्वगुरु और सोने की चिड़िया आदि तमगों से नवाज़ा जाता था इन्ही सपनों को पुनः साकार करने के लिए आइये हम सब मिलकर ऋषियों की पुण्य भूमि नैमिष और अयोध्या धाम में ऋतंभरा प्रज्ञा पीठम विश्वविद्यालयों की स्थापना के इस भगीरथ प्रयास मे अपना-अपना समुचित योगदान देकर इस संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने मे भागीदार बनें।

राष्ट्रधर्म प्रकाशन के निदेशक और वरिष्ठ चिन्तक सर्वेश द्विवेदी ने बताया कि हमें पाश्चात्य जीवन दर्शन को छोड़कर भारतीय दृष्टिकोण और दर्शन को अंगीकृत करते हुए देश में शिक्षा, चिकित्सा और न्याय व्यवस्था आदि में भारतीय आत्मा के प्रकाश में देश को गाँव से लेकर अंतरिक्ष तक आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास करने चाहिए।

इस चिंतन शिविर में पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक डॉ बी एन रमेश, तिरुपति वैदिक विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर एस सुदर्शन शर्मा, शारदा पीठ कश्मीर से स्वामी अमृतानंद सरस्वती, डॉ अनुराग मिश्रा दिल्ली विश्वविद्यालय,आचार्य कौशिक चैतन्य, देवरहा बाबा आश्रम से स्वामी सौमित्रि प्रपन्नाचार्य, स्वामी अनुपम आनंद,स्वामी आत्मश्रृद्धानन्द रामकृष्ण मिशन कानपुर, प्रख्यात लेखिका एवं इतिहासकार प्रोफ़ेसर कीर्ति नारायण, शाश्वत तिवारी,प्रमिल द्विवेदी,के एन चौबे,कर्नल लक्ष्मी कान्त तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.