Saturday , November 23 2024

समाज के प्रति सेवाभावना बढ़ाते हैं राष्‍ट्रीय सेवा योजना के शिविर

-“राष्ट्र निर्माण में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका” विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार

-महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की राष्‍ट्रीय सेवा योजना की इकाई ने किया आयोजित

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, लखनऊ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय,    क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में विशेष शिविर के छठे दिन ‘‘राष्ट्र निर्माण में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका‘‘ विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय वेबिनार का भव्य उद्घाटन डा. मनोरमा सिंह,  क्षेत्रीय निदेशक, क्षेत्रीय   केन्द्र, लखनऊ, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने अपना मुख्य अतिथिय उद्बोधन देकर किया।

डा. सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यक है, राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर, शिविरार्थियों में समाज के प्रति सेवाभावना को बढ़ाते हैं।वेबिनार में विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. अंशुमाली शर्मा, विशेष कार्याधिकारी एवं राज्य सम्पर्क अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ, उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन भी उपस्थित थे। इस राष्ट्रीय वेबिनार में डॉ  रितु मेहरा,राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त, कार्यक्रम अधिकारी, भवानी निकेतन महिला पी. जी. महाविद्यालय, जयपुर मुख्य वक्ता के रूप में विशेष शिविर के स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न अवसरों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न शिविरों से सम्बन्धित जानकारी स्वयंसेवकों को प्रदान की।

राष्ट्रीय बेबिनार के द्वितीय मुख्य वक्ता डा. एल. एस. गजपाल, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं विभागाध्यक्ष, समाजशास्त्र, पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय, रायपुर छत्तीसगढ़ ने स्वयंसेवकों को बताया कि किस प्रकार राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र निर्माण में सहायक है साथ ही कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 में राष्ट्रीय सेवा योजना का बहुत योगदान होगा। सपन अस्थाना, कार्यक्रम अधिकारी, संयोजक, राष्ट्रीय वेबिनार, राष्ट्रीय सेवा योजना, महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,  लखनऊ  ने कहा कि यह वेबिनार स्वयंसेवकों में नई ऊर्जा एवं प्रेरणा का संचार करेंगी साथ ही यह भी बताया कि आज स्वयंसेवकों ने अल्लू नगर डिगुरिया ग्राम पंचायत में शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक भी किया।

डा. कीर्तिविक्रम सिंह, सहायक क्षेत्रीय निदेशक एवं कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ, राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने स्वयंसेवकों को विशेष शिविरमें बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की एवं कहा कि विशेष शिविर स्वयंसेवकों मेंने तृत्व एवं सहयोग की भावना पैदा करता है। महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, लखनऊ के राहुल भारद्वाज, सदस्य, बोर्ड ऑफ गवर्नेंस ने राष्ट्रीय बेबिनार के सफल आयोजन हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, लखनऊ को बधाई प्रेषित की।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. भानूप्रताप सिंह एवं कुलसचिव प्रो. अखण्ड प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय वेबिनार के प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की एवं कहा कि इसप्रकार के वेबिनार समय-समय पर आयोजित होते रहना चाहिए, जिससे स्वयंसेवक राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न आयामों से स्वयं को अपडेट रख सके। राष्ट्रीय वेबिनार का संचालन डा. कीर्तिविक्रम सिंह एवं सपन अस्थाना ने संयुक्त रूप से किया। अंकितश्रीवास्तव, कार्यक्रमअधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना,महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, लखनऊ  ने राष्ट्रीय वेबिनार के प्रतिभागियों को बधाई प्रेषित की।