-26 जून को जारी रिपोर्ट में 24 घंटों में 762 नये संक्रमित, 19 की मौत

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 का कहर उत्तर प्रदेश पर बढ़ता जा रहा है, पिछले तीन दिनों में 2116 नये मरीजों का पता चला है, यह संख्या अब तक 117 दिनों में मिले कुल मरीजों की संख्या का करीब 10 प्रतिशत है। बीते 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित जहां 19 लोगों की मौत हुई है वहीं 762 नए मामले सामने आए हैं। अब तक प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 630 हो गई है।
कंट्रोल रूम से जारी आंकड़ों के अनुसार 25 जून को अपराहन 3 बजे से लेकर 26 जून की अपराह्न 3 बजे तक 24 घंटों में जिन 19 लोगों की मौत हुई है, उनमें मेरठ में तीन, इटावा में दो, सुल्तानपुर में दो तथा आगरा, लखनऊ, कानपुर नगर, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, बस्ती, सिद्धार्थनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, बरेली, हरदोई तथा फर्रुखाबाद में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। नए मिले मरीजों की बात की जाए तो इस 24 घंटे की अवधि में सबसे ज्यादा 136 मरीज गौतम बुद्ध नगर में मिले हैं जबकि गाजियाबाद में 89, आगरा में 14, मेरठ में 45, लखनऊ में 52, कानपुर नगर में 17, सहारनपुर में आठ, फिरोजाबाद में पांच, मुरादाबाद में 18, वाराणसी में 27, रामपुर में 14, बस्ती में 7, बाराबंकी में 11, अलीगढ़ में 15, हापुड़ में सात, बुलंदशहर में 27, सिद्धार्थनगर में एक, गाजीपुर में एक, आजमगढ़ में नौ, बिजनौर में चार, प्रयागराज में 22, संभल में 7, संत कबीर नगर में पांच, मथुरा में 21, सुल्तानपुर में दो, गोरखपुर में 14, मुजफ्फरनगर में तीन, देवरिया में पांच, रायबरेली में एक, लखीमपुर खीरी में चार, गोंडा में 6, अमरोहा में चार, बरेली में एक, इटावा में 16, हरदोई में 14, महाराजगंज में दो, फतेहपुर में पांच, कौशांबी में 1, कन्नौज में 8, पीलीभीत में 7, शामली में एक, बलिया में दो, जालौन में एक, सीतापुर में एक, बलरामपुर में तीन, झांसी में चार, मैनपुरी में 14, मिर्जापुर में एक, फर्रुखाबाद में दो, उन्नाव में 12, बागपत में एक, औरैया में 6, श्रावस्ती में एक, एटा में सात, बांदा में एक, हाथरस में 12, मऊ में 12, चंदौली में 16, कानपुर देहात में दो, शाहजहांपुर में एक, कुशीनगर में छह और हमीरपुर में एक मरीज पाए गए हैं। इस अवधि में 464 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया, इस प्रकार अब तक कुल ठीक होने वालों की संख्या 13583 हो गई है तथा इस समय 6730 मरीजों का इलाज चल रहा है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times