-24 घंटे में 352 लोगों ने दी कोरोना को मात, सक्रिय मरीजों की संख्या 3257

सेहत टाइम्स
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ समय से कोरोना वायरस ने सिर उठाना शुरू कर दिया है। रोजाना बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच बुधवार 22 जून को जारी 24 घंटे की रिपोर्ट में कोरोना के नए मिलने वाले मरीजों की संख्या में तेज उछाल आया है, इस दौरान 682 नये केस मिले हैं, इनमें सर्वाधिक 191 केस लखनऊ में मिले हैं जबकि दूसरे नंबर पर गौतम बुद्ध नगर में 168 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। यही नहीं इस अवधि में 4 लोगों की मृत्यु भी हुई है, इनमें गौतम बुद्ध नगर, चंदौली, मुरादाबाद और हमीरपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
जारी रिपोर्ट के अनुसार इस अवधि में 352 लोग ठीक हुए हैं। इस प्रकार पूरे प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 3257 हो गयी है। राजधानी लखनऊ की अगर बात करें तो यहां पर सक्रिय मरीजों की संख्या अब 744 पहुंच गई है जबकि बीते 24 घंटे में 71 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। लखनऊ में नए मिले 151 रोगियों में सबसे ज्यादा आलमबाग में 31 रोगी मिले हैं जबकि सरोजिनी नगर में 25, अलीगंज में 21, इंदिरा नगर में 20 नए रोगी मिले हैं।
दूसरी ओर इस अवधि में 91916 लोगों की जांच हुई जिसमें 682 मामले सामने आये इस प्रकार अब तक कुल 116453352 जांचें हुई हैं जिसमें अब तक 2086131 मामले पॉजिटिव आये हैं।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times