-कॉमेडी किंग से विशेष मुलाकात, ‘सेहत टाइम्स’ के साथ

धर्मेन्द्र सक्सेना
लखनऊ। स्वास्थ्य का मन और मस्तिष्क से सीधा सम्बन्ध है। बड़ी से बड़ी बीमारी होने के बावजूद अगर मन मजबूत रहता है तो बीमारियां छोटी हो जाती हैं। भागदौड़, जिम्मेदरियों से भरी जिन्दगी में खुशियां मिलती रहें तो जीवन का सफर आसान हो जाता है। हास्य एक ऐसा ही विषय है जो मन को गुदगुदाता है, खुश रखता है।
कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले राजू श्रीवास्तव, जो इस समय उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी हैं, से ‘सेहत टाइम्स’ ने एक विशेष मुलाकात की। राजू श्रीवास्तव से हुई बातों में अन्य विषयों के साथ ही वर्तमान कोविड काल में लोगों ने मास्क न लगाने की जो लापरवाही शुरू कर दी है, इस बारे में भी बात हुई। इस पर राजू श्रीवास्तव ने अपने अंदाज में लोगों से अपील की…
पूरी बातचीत देखने के लिए क्लिक करें वीडियो

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times