-केंद्र से अतिरिक्त बजट मिलने के बाद भी वेतन विसंगति दूर न किए जाने के विरोध में संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ ने की घोषणा
सेहत टाइम्स
लखनऊ। संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश ने कहा है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत संविदा कर्मियों की वेतन विसंगति दूर किए जाने के लिए भारत सरकार द्वारा वर्ष 2016 से दिए जा रहे तीन प्रतिशत अतिरिक्त बजट का उपयोग न किए जाने के विरोध के क्रम में 11 एवं 12 मार्च को संविदा कर्मचारी अपने कार्य स्थल पर ड्यूटी करेंगे लेकिन ड्यूटी पर किए गए कार्य की रोजाना ऑनलाइन प्रेषित की जाने वाली रिपोर्ट को नहीं भेजेंगे। आपको बता दें कि विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के तहत संविदा कर्मियों द्वारा किये जाने वाले कार्यों की रिपोर्ट प्रतिदिन ऑनलाइन भेजी जाती है, इस रिपोर्ट की केंद्र और राज्य सरकार द्वारा प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाती है।
यह जानकारी देते हुए संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के महामंत्री योगेश उपाध्याय ने बताया कि भारत सरकार से अतिरिक्त बजट मिलने के बावजूद संविदा कर्मियों की वेतन विसंगति दूर न किए जाने के विरोध में किये जा रहे आंदोलन के प्रथम चरण में बीते 12 फरवरी से 22 फरवरी तक कर्मियों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर अपना विरोध प्रकट किया था लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
इसे देखते हुए आंदोलन के अगले कदम के रूप में संविदा कर्मचारियों द्वारा 11 और 12 मार्च कोअपना पूरा कार्य तो किया जायेगा, लेकिन किए गए कार्य की ऑनलाइन भेजी जाने वाली दैनिक रिपोर्ट नहीं भेजने का फैसला लिया गया है।