विशेष योगदान के लिए क्रेनियोफेशियल रिसर्च एकेडमी ने दिया सम्मान
सेहत टाइम्स ब्यूरो
माले (मालदीव)/लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के दंत संकाय के प्रो एपी टिक्कू को मालदीव की क्रेनियोफेशियल रिसर्च एकेडमी ने लाइफ टाइम एचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रो टिक्कू की क्रेनियोफेशियल क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं को देखते हुए मालदीव की क्रेनियोफेशियल रिसर्च एकेडमी ने उन्हें लाइफ टाइम एचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित करने का निर्णय लिया। प्रो टिक्कू को यह सम्मान मालदीव में 14 अक्टूबर से माले के पैराडाइज आइसलैंड रिसॉर्ट में शुरू हुई तीन दिवसीय वी इंटरनेशनल क्रेनियोफेशियल समिट में प्रदान किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि रिपब्लिकन ऑफ मालदीव के स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल्ला अमीन थे।


लाइफ टाइम एचीवमेंट अवॉर्ड दिये जाने पर क्रेनियोफेशियल रिसर्च एकेडमी के प्रेसीडेंट एसएम बालाजी, प्रेसीडेंट इलेक्ट आरएम बोरले सहित अन्य सदस्यों ने प्रो टिक्कू को अपन शुभकामनायें दी हैं।
