Sunday , September 8 2024

फि‍ट इंडिया मूवमेंट लॉन्‍च करेंगे प्रधानमंत्री, विद्यालयों में हो रही तैयारियां

गुरुवार को पूरे भारत वर्ष को दूरदर्शन के प्रसारण के जरिये फि‍टनेस की शपथ भी दिलायेंगे पीएम

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा कल 29 अगस्‍त को फि‍ट इंडिया मूवमेंट लॉन्‍च किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के जरिये प्रधानमंत्री द्वारा फि‍टनेस शपथ भी दिलायी जायेगी। इसके लिए सभी विद्यालयों को उत्‍तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी निर्देश के क्रम में शिक्षा निदेशक और जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से निर्देश जारी किये गये हैं कि सभी प्रधानाचार्य व प्रबंधक अपने-अपने विद्यालयों में दूरदर्शन पर आने वाले इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण को बच्‍चों को दिखाने तथा अधिक से अधिक संख्‍या में अध्‍यापक और बच्‍चों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।

इस क्रम में सामाजिक सरोकार मंच के संयोजक डॉ पीके गुप्‍ता ने पीजीआई के निकट स्थित राम भरोसे मैकूलाल विद्यालय पहुंचकर कल होने वाले फि‍ट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम की जानकारी बच्‍चों को दी तथा प्रधानाचार्य के साथ मिलकर कल आयोजित किये जाने वाले समारोह की तैयारियों पर बैठक की। पत्र में यह भी लिखा गया है कि 29 अगस्‍त को ही हॉकी की जादूगर मेजर ध्‍यानचंद का जन्‍म दिवस भी राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है तो इस मौके पर खेल के आयोजन की भी तैयारी विद्यालय रखें।