Tuesday , April 16 2024

केजीएमयू के दीक्षांत समारोह में मुख्‍य अतिथि होंगे राष्‍ट्रपति

-कोरोना के चलते वर्चुअली शामिल होंगे राष्ट्रपति समारोह में

-कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल के साथ ही सुरेश खन्‍ना होंगे विशिष्‍ट अतिथि

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्‍सा विश्‍वविद्यालय (केजीएमयू) में आगामी 21 दिसम्‍बर को होने वाले दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वर्चुअली शामिल होंगे।

मिली जानकारी के अनुसार कोविड संक्रमण के चलते राष्‍ट्रपति का केजीएमयू आने के का कार्यक्रम नहीं हैं, राष्‍ट्रपति दीक्षांत समारोह में वर्चुअली शामिल होंगे। कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना समारोह में शामिल होंगे।

दीक्षांत समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल और डिग्री देने के साथ ही अन्‍य सम्‍मान वितरण भी किये जायेंगे।