-सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर 23 जनवरी को लगेगा सम्राट विक्रमादित्य रक्तदान शिविर

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर 23 जनवरी गुरुवार को नववर्ष चेतना समिति के तत्वावधान में संजय गांधी पीजीआई के सहयोग से एक सम्राट विक्रमादित्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का उद्घाटन मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम करेंगे।
नव वर्ष चेतना समिति के अध्यक्ष डॉ गिरीश गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन आशियाना स्थित महाराणा प्रताप पब्लिक इंटर कॉलेज में प्रातः 10:30 बजे से अपरान्ह 2:00 बजे तक किया जा रहा है। आयोजकों के अनुसार नववर्ष चेतना समिति की प्रेरणा से हो रहे वृहद रक्तदान शिविर में महाराणा प्रताप, गुरुकुल, मेधाज टेक्नो कॉन्सेप्ट प्राइवेट लिमिटेड राष्ट्रीय एकता मिशन, आरोग्य भारती, सेवा भारती, दिव्य प्रेम सेवा मिशन, भारत विकास परिषद विद्यावती नगर वार्ड 3 के सभासद कमलेश सिंह तथा श्री श्याम परिवार ने भी अपना सहयोग प्रदान किया है। इस शिविर में एसजीपीजीआई के टेक्नीशियन ध्रुव कुमार सिंह, जिन्होंने अब तक 100 बार से ज्यादा रक्तदान किया है, को सम्मानित भी किया जाएगा।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times