Tuesday , March 18 2025

100 से ज्‍यादा कम्‍पनियों में 3000 से ज्‍यादा नौकरियां पाने का अवसर

एसआर ग्रुप ऑफ इंस्‍टीट्यूशंस परिसर में आयोजित हो रहा दो दिवसीय जॉब फेयर

 

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एसआर ग्रुप ऑफ इंस्‍टीट्यूशंस परिसर में 100 से ज्‍यादा प्रतिष्ठि‍त कम्‍पनियों में नौकरियां पाने का अवसर है। उत्‍तर प्रदेश की डॉ एपीजे अब्‍दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी एसआर ग्रुप ऑफ इंस्‍टीट्यूशंस के सहयोग से सक्षम जॉब फेयर-2019 का आयोजन कर रहा है। 29 और 30 जनवरी को होने वाले इस जॉब फेयर में 3000 से ज्‍यादा बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी। जॉब फेयर सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक चलेगा।

 

मिली जानकारी के अनुसार इस जॉब फेयर में शामिल होने वाले अभ्‍यर्थियों को किसी प्रकार की फीस नहीं देनी है। जिन अभ्‍यर्थियों को नौकरियां प्रदान की जायेंगी उनकी शैक्षिक योग्‍यता के हिसाब से अलग-अलग दिनों में चुना जायेगा। पहले दिन यानी 29 जनवरी को CS/IT/AG/ME/CE/ EC/EN/BIOTECH/MCA POLYTECHNIC ALL DIPLOMA योग्‍यता वाले तथा 30 जनवरी को MBA/PGDM/BBA/BA/BSc/B COM/M COM/MSc/IMBA योग्‍यता वाले अभ्‍यर्थियों को नौकरियां पाने का अवसर रहेगा।